भूकंप-रोधी निर्माण प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ – सुरक्षित बिहार की दिशा में एक कदम

भूकंप-रोधी निर्माण प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ – सुरक्षित बिहार की दिशा में एक कदम

आज दिनांक 07 अक्टूबर 2025 को अस्ट्रिक कम्प्यूटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में तथा आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार सरकार एवं नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NSDC) के सहयोग से 10 दिवसीय भूकंप-रोधी निर्माण प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम प्रतीक्षा भवन, अशोकपुरी रोड, पटना स्थित अस्ट्रिक कम्प्यूटर्स इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित किया गया।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय राजमिस्त्रियों को भूकंप-रोधी भवन निर्माण तकनीकों में दक्ष बनाना है, ताकि राज्य में सुरक्षित एवं आपदा-प्रतिरोधी अवसंरचना के निर्माण को बढ़ावा दिया जा सके।
इस अवसर पर अस्ट्रिक कम्प्यूटर्स के संस्थापक श्री प्रभात कुमार सिन्हा ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि —“यह पहल न केवल तकनीकी क्षमता निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह बिहार के निर्माण क्षेत्र को सुरक्षित, टिकाऊ और रोजगारपरक बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर सिद्ध होगी।” प्रशिक्षण में शामिल प्रतिभागियों को भारत सरकार द्वारा प्रमाण पत्र, औजार, इंडक्शन किट प्रदान की जाएगी तथा प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर ₹7000 की प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।
इस अवसर पर प्रोजेक्ट हेड श्री अजय कुमार सिंह, प्रशिक्षक श्री प्रियांशु रंजन उपाध्याय, श्री अंकित कुमार, श्री सौरभ कुमार एवं श्री दीपु कुमार की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। कार्यक्रम के माध्यम से अस्ट्रिक कम्प्यूटर्स ने बिहार में भविष्य के “वर्क फोर्स” को आपदा-सुरक्षित निर्माण के क्षेत्र में प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा है, जिससे “Engage, Empower & Employ” की भावना को मूर्त रूप दिया जा सके।

0 Response to "भूकंप-रोधी निर्माण प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ – सुरक्षित बिहार की दिशा में एक कदम"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article