भारती एयरटेल ने आईबीएम के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की
पटना, 15 अक्टूबर 2025ः भारत की अग्रणी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने अपने हाल ही में शुरू किए गए एयरटेल क्लाउड को और सशक्त बनाने के लिए आईबीएम के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है।
एयरटेल के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक गोपाल विट्टल ने कहा, एयरटेल क्लाउड को सुरक्षित और टिकाऊ प्लेटफॉर्म के रूप में विकसित किया गया है। आईबीएम के साथ साझेदारी हमारे क्लाउड नेटवर्क को और मज़बूत बनाएगी तथा एआई अपनाने को गति देगी। हम भारत में अपने डेटा केंद्रों की संख्या बढ़ाकर दस कर रहे हैं और मुंबई व चेन्नई में दो नए मल्टी-ज़ोन क्षेत्र स्थापित करेंगे।
आईबीएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रॉब थॉमस ने कहा, एयरटेल के साथ साझेदारी भारतीय उद्यमों को आईबीएम की उन्नत क्लाउड सेवाओं और एआई समाधान का लाभ उठाने में सक्षम बनाएगी, जिससे वे डिजिटल परिवर्तन की दिशा में तेजी से आगे बढ़ सकेंगे।
इस सहयोग का उद्देश्य एयरटेल क्लाउड की विश्वसनीयता और सुरक्षा को आईबीएम की क्लाउड समाधान, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) अवसंरचना और सॉफ्टवेयर तकनीक से जोड़ना है। दोनों कंपनियां मिलकर बैंकिंग, स्वास्थ्य, सरकारी और अन्य विनियमित क्षेत्रों के उद्यमों को एआई वर्कलोड को अधिक कुशलता से बढ़ाने में मदद करेंगी।
इस साझेदारी के तहत, एयरटेल क्लाउड ग्राहक आईबीएम पावर सिस्टम पर आधारित नवीनतम पावर11 एआई-सक्षम सर्वर का उपयोग कर सकेंगे, जिन्हें सेवा के रूप में तैनात किया जाएगा। इससे एसएपी क्लाउड ईआरपी सहित प्रमुख एंटरप्राइज अनुप्रयोगों को बेहतर समर्थन मिलेगा। यह साझेदारी भारतीय उद्योगों को डेटा सुरक्षा, क्लाउड एकीकरण और एआई आधारित नवाचार को बढ़ाने में मदद करेगी।
0 Response to "भारती एयरटेल ने आईबीएम के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की"
एक टिप्पणी भेजें