धनतेरस एवं दीपावली के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकताः डीएम व एसएसपी

धनतेरस एवं दीपावली के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकताः डीएम व एसएसपी

यथेष्ट प्रशासनिक सतर्कता बरती जाए, अफवाहों का त्वरित खंडन किया जाए, सघन गश्ती सुनिश्चित की जाएः डीएम व एसएसपी ने अधिकारियों को दिया निदेश
-------------------------------------------

दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की हुई प्रतिनियुक्ति
--------------------------------------------

पटना बुधवार, दिनांक 15.10.2025ः जिलाधिकारी, पटना डॉ. त्यागराजन एस.एम. एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री कार्तिकेय के शर्मा ने कहा है कि धनतेरस एवं दीपावली के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। संयुक्त जिलादेश में अनुमंडलाधिकारियों, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचलाधिकारियों, पुलिस निरीक्षकों, थानाध्यक्षों एवं अन्य पदाधिकारियों को सजग, सतर्क एवं तत्पर रहने का निदेश दिया गया है। अधिकारीद्वय ने स्थानीय स्तर पर आसूचना तंत्र को सुदृढ़ रखने को कहा है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोका जाए। जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने निदेश दिया है कि यथेष्ट प्रशासनिक सतर्कता बरती जाए, अफवाहों का त्वरित खंडन किया जाए एवं सघन गश्ती सुनिश्चित की जाए।

अधिकारीद्वय ने कहा कि असामाजिक तत्व पर नियंत्रण के लिए थाना स्तर से लेकर हर स्तर पर प्रशासनिक सतर्कता अपेक्षित है। जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने संबंधित थानाध्यक्ष एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि उक्त अवसर पर स्वयं भ्रमणशील रहकर निगरानी रखेंगे। 

धनतेरस एवं दीपावली के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा पटना सदर अनुमंडल में 24 स्थानों, पटना सिटी अनुमंडल में 96 स्थानों तथा दानापुर अनुमंडल में 74 स्थानों पर दंडाधिकारियों तथा पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। 
जिला नियंत्रण कक्ष में 30 दंडाधिकारियों, पटना सिटी अनुमंडल नियंत्रण कक्ष में 15 दंडाधिकारियों  तथा दानापुर नियंत्रण कक्ष में 06 दंडाधिकारियों को सुरक्षित रखा गया है।

मूर्ति विसर्जन स्थल पर तीन पालियों में 18 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

सभी अनुमंडलों में अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस अधिकारी आवश्यकतानुसार अपने स्तर से दंडाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की तैनाती करेंगे।

जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने निदेश दिया है कि पर्व-त्योहार के अवसर पर लाउडस्पीकर 06.00 बजे प्रातः से 10.00 बजे रात्रि तक ही निर्धारित डेसिबल के अनुरूप बजाया जाना सुनिश्चित करें। डीजे के उपयोग पर पूर्णतः रोक रहेगा। विद्यालय, न्यायालय, अस्पताल के 100 मीटर की परिधि में लाउडस्पीकर नहीं बजाया जाएगा तथा माईक नहीं लगाया जाएगा। पूजा स्थलों पर अश्लील एवं भड़काउ कैसेट नहीं बजाया जा सकता है। 

जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने प्रतिमाओं के विसर्जन जुलूस को समुचित ढंग से नियंत्रित करने का निदेश दिया है। प्रवाह वाले नदियों एवं इसके सहायक नदियों में मूर्ति का विसर्जन नहीं किया जाना है। नगर निकाय क्षेत्र में या गंगा नदी एवं इसके सहायक नदियों के किनारे अस्थायी तालाब में मूर्ति विसर्जन किया जाना है।
 
जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत संवेदनशील स्थानों पर कड़ी निगरानी करने तथा दंडाधिकारियों के पर्यवेक्षण में वीडियोग्राफी कराना सुनिश्चित करने का निदेश दिया है। साथ ही, विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रशासनिक सतर्कतामूलक एवं निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
विदित हो कि जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश से 10 गश्ती दलों का गठन किया गया है। इसमें दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं सशस्त्र बलों को प्रतिनियुक्त किया गया है। ये सभी दल धनतेरस एवं दीपावली के अवसर पर लगातार भ्रमणशील रहकर विधि-व्यवस्था संधारण सुनिश्चित करेंगे। साथ ही भीड़ में किसी भी प्रकार की घटना को घटित होने से रोकेंगे। इन मुख्य गश्ती दलों के अतिरिक्त अन्य संवेदनशील बाजारांे, स्थलों एवं मार्गों पर सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपने स्तर से गश्ती दलों का गठन करेंगे। एसडीओ एवं एसडीपीओे मुख्य गश्ती दल की मदद से सभी सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे तथा किसी तरह की घटना न घटने पाएं इसके लिए सुचारू व्यवस्था करेंगे।

सिविल सर्जन, पटना कुशल चिकित्सकों की टीम एवं आवश्यक दवाओं के साथ एम्बुलेंस तैनात रखेंगे। इसके अतिरिक्त 108 एम्बुलेंस की, जिला नियंत्रण कक्ष में 04 यूनिट, सिटी नियंत्रण कक्ष में 03 यूनिट तथा दानापुर नियंत्रण कक्ष में 03 यूनिट प्रतिनियुक्ति करेंगे। जिले के सभी अस्पतालों यथा एम्स, पीएमसीएच, एनएमसीएच, आईजीआईएमएस, श्री गुरूगोविन्द सिंह अस्पताल एवं अन्य छोटे-बड़े अस्पतालों को किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए तैयार हालत में रखेंगे। वे एम्बुलेंस, आवश्यक दवाओं, जलने के उपचार से संबंधित दवाओं सहित की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन तंत्र को पूर्णतः सक्रिय करने का निदेश दिया है। जिला अग्निशाम पदाधिकारी जिला नियंत्रण कक्ष तथा पटना सिटी नियंत्रण कक्ष में अग्निशाम दस्ता की तीन-तीन यूनिट उपलब्ध कराएंगे। साथ ही सभी अनुमंडलों में तत्काल प्रभाव से दीपावली पर्व की समाप्ति तक लगातार अग्निशमन वाहनों को चालक सहित तैयार रखेंगे। आवश्यकतानुसार वैकल्पिक व्यवस्था भी रखेंगे। अग्निशाम पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं गश्ती दंडाधिकारी से सक्रिय संपर्क मंे रहेगें। सभी अनुमंडल पदाधिकारी अग्नि शमन व्यवस्था से स्वयं संतुष्ट हो लंेगे एवं किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति पर तत्काल एवं त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने विद्युत कार्यपालक अभियंताओं को विद्युत आपूर्ति सुदृढ़ करने एवं सुरक्षात्मक मापदंडों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश दिया है।

जिला नियंत्रण कक्ष एवं पुलिस नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत रहेगा। जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसी भी प्रकार की संदेहास्पद सूचना 24x7 जिला नियंत्रण कक्ष (दूरभाष संख्या 0612-2219234/2219810) एवं आपात नम्बर सेवा 112 (डायल 112) पर तुरत दें।  इसपर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस नियंत्रण कक्ष से मोबाईल नम्बर 9031825979 पर  सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।

==================
जिलाधिकारी, पटना एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना द्वारा अधिकारियों को निदेश दिया गया है कि अवैध पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने हेतु धावा दल को सक्रिय रखें एवं दोषियों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी माननीय न्यायालय एवं बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद् के आदेशों का अक्षरशः अनुपालन कराएंगे। सभी अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को टीम गठित करते हुए सघन छापामारी करने का निदेश दिया गया है। अधिकारीद्वय ने कहा है कि किसी भी नियम या अधिनियम का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निदेशों की अवहेलना करने वालों के विरूद्ध सख्त-से-सख्त कार्रवाई की जाएगी।
==================
धनतेरस एवं दीपावली के अवसर पर एसडीओ एवं एसडीपीओ अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत विधि-व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे। 

जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी पदाधिकारियों को *विधि-व्यवस्था संधारण हेतु सजग, सक्रिय एवं प्रतिबद्ध रहने* का निदेश दिया है। 

0 Response to "धनतेरस एवं दीपावली के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकताः डीएम व एसएसपी"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article