चुनाव से पहले ही महागठबंधन की ‘एकजुटता’ का दावा टायें-टायें फिस्स हुआ - उमेश सिंह कुशवाहा
बिहार जनता दल (यू) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने महागठबंधन में चल रही अंदरूनी खींचतान पर चुटकी लेते हुए कहा कि विपक्षी गठबंधन की ओर से जिस तथाकथित ‘एकजुटता’ का दावा किया गया था, वह चुनाव से पहले ही टायें-टायें फिस्स साबित हो गया है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया अंतिम दौर में पहुँच चुकी है, लेकिन महागठबंधन अभी तक सीट बंटवारे का फाॅर्मूला तय करने तो दूर, आपसी सहमति भी नहीं बना पाया है। पार्टियां मनमाने ढंग से अपने प्रत्याशियों को सिंबल बाँट रही हैं, और इस कारण महागठबंधन के तमाम कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है।
उन्होंने आगे कहा कि विपक्षी दलों में आपसी अविश्वास की खाई इतनी गहरी है कि लंबी और मैराथन बैठकों के बावजूद कोई सुलह या समझौते की संभावना नहीं दिखाई देती। यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि महागठबंधन के घटक दल निजी स्वार्थों में उलझे हुए हैं।
श्री कुशवाहा ने यह भी कहा कि जनता हितैषी होने का दावा करने वाली विपक्षी पार्टियां आज व्यक्तिगत स्वार्थों के लिए एक-दूसरे को कमजोर करने में लगी हैं। ऐसे दिशाहीन और नेतृत्वविहीन गठबंधन पर जनता कभी भरोसा नहीं करेगी। बिहार का भविष्य केवल ठोस नेतृत्व और स्थिर सरकार में सुरक्षित है, और यह केवल माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन में ही संभव है।
उन्होंने अंत में कहा कि महागठबंधन को आम जनता के सुख-दुख से कोई लेनादेना नहीं है, वे केवल अपने-अपने राजनीतिक महत्वकांक्षाओं को साधने में जुटे हुए हैं।
0 Response to "चुनाव से पहले ही महागठबंधन की ‘एकजुटता’ का दावा टायें-टायें फिस्स हुआ - उमेश सिंह कुशवाहा"
एक टिप्पणी भेजें