महनार विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी के तौर पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने किया नामांकन
मंगलवार को वैशाली जिले के महनार विधानसभा क्षेत्र से बिहार जनता दल (यू) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने एनडीए उम्मीदवार के रूप में अपना पर्चा दाखिल किया। इस अवसर पर आयोजित नामांकन सभा में भारत सरकार के केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री रामनाथ ठाकुर, बिहार सरकार के मा0 मंत्री श्री केदार प्रसाद गुप्ता, मा0 मंत्री श्री श्रवण कुमार, माननीय विधानपार्षद श्री संजय सिंह, जनाब इरशादउल्लाह सहित एनडीए गठबंधन के कई वरीय नेतागण और बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उत्साह से भरे एनडीए कार्यकर्ताओं का जनसैलाब उमड़ा, और सभी ने ‘विकसित बिहार, विकसित महनार’ के संकल्प के साथ रिकाॅर्ड मतों के साथ महनार सीट को एनडीए की झोली में डालने का दृढ़ निश्चय किया।
नामांकन सभा को संबोधित करते हुए श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि जिस सेवा-संकल्प और समर्पण की भावना के साथ मा0 नीतीश कुमार जी ने बिहार को संवारने का कार्य किया है, उसी मनोभाव और दृढ़ निश्चय के साथ वह ‘नए महनार’ के निर्माण में अपना सर्वस्व समर्पित करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अपने नेता के कुशल मार्गदर्शन और महनार की जनता के आशीर्वाद से इस बहुमूल्य जिम्मेदारी का निर्वहन वह पूरी निष्ठा, ईमानदारी और उत्साह के साथ करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि 14 नवंबर को महनार सहित पूरे बिहार में एनडीए की जीत का परचम लहराएगा। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के दूरदर्शी नेतृत्व में बिहार का कायाकल्प हो रहा है, और आने वाला पांच साल महनार सहित पूरे बिहार के लिए स्वर्णिम दौर साबित होने वाला है।
0 Response to "महनार विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी के तौर पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने किया नामांकन"
एक टिप्पणी भेजें