राज्य स्तरीय एथलेटिक्स एवं साईक्लिंग प्रतियोगिता का रंगारंग उद्धाटन

राज्य स्तरीय एथलेटिक्स एवं साईक्लिंग प्रतियोगिता का रंगारंग उद्धाटन

खेल प्रतिभा खोज कार्यक्रम " मशाल" के अन्तर्गत आयोजित प्रतियोगिता

 
पटना, 05 अक्टूबर, 2025 
खेल विभाग, शिक्षा विभाग,बिहार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन, पटना द्वारा खेल प्रतिभा खोज कार्यक्रम "मशाल" के अन्तर्गत पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकडबाग में आयोजित राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के बालिका अंडर-16 आयु वर्ग में पश्चिमी चम्पारण की दामिनी कुमारी ने 4.66 मीटर लम्बी छलांग लगाकर लम्बी कूद स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। वही इस स्पर्धा का रजत पदक वैशाली की निधि कुमारी (4.40 मी) तथा कांस्य पदक समस्तीपुर की अंशु कुमारी (4.31 मी) ने जीता। 
इससे पूर्व दो दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन रविवार (05.10.2025) को श्री देवेन्द्र प्रताप शाही, अपर जिला दण्डाधिकारी (आपदा प्रबंधन), पटना ने प्रतियोगिता का झण्डोतोलन एवं गुब्बारा उड़ाकर किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने खिलाडियों से खेल भावना के साथ भाग लेने तथा सभी को बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनायें दी। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीमती कुमकुम पाठक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान) , पटना ने खिलाडियों का उत्साहवर्धन करते हुए जीवन में खेल की महत्ता बताया। सभी का स्वागत श्री ओम प्रकाश जिला खेल पदाधिकारी, पटना ने हरित पौधा एवं स्मृति चिन्ह् प्रदान कर किया। कार्यक्रम का संचालन श्री अभिषेक कुमार वरिष्ठ एन आई एस प्रशिक्षक ने किया।
 उद्धाटन अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने धनेश्वरी देवनन्दन कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, दानापुर की बैण्ड टीम के आकर्षक एवं मनमोहक बैण्ड धुन पर मार्च पास्ट किया। इस अवसर पर किरण कुमार झा, दीपक कुमार, कल्याणी कुमारी, धीरेन्द्र कुमार, निर्मल कुमार,शशि कुमार सुमन, सुधांशु कुमार, मनोज कुमार तथा विभिन्न जिलों से आये दल प्रभारियों सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। 
पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकडबाग में  रविवार को सम्पन्न एथलेटिक्स स्पर्धाओं में बालक अंडर -14 आयु वर्ग के 600 मीटर दौड़ में बक्सर के राज रौशन यादव (1:24.03 सेकेंड) ने स्वर्ण पदक, लखीसराय के निवास कुमार (1:26.66 सेकेंड) ने रजत तथा पश्चिमी चम्पारण के अंकित कुमार (1:30.06 सेकेंड) ने कांस्य पदक जीता। वहीं बालिका अंडर- 14 के 600 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक पश्चिमी चम्पारण की बिंदिया कुमारी (1:48.09 सेकेंड), रजत पदक पूर्वी चम्पारण की कीर्ति सिंह (1:51.67 सेकेंड) तथा कांस्य पदक पटना की सोनाक्षी कुमारी (1:52.21 सेकेंड) ने जीता। बालिका अंडर- 16 आयु वर्ग में सुपौल की भारती कुमारी ने 52.58  मीटर बॉल थ्रो कर इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। जबकि इस स्पर्धा का रजत पदक पटना की प्रीति कुमारी (51.59 मीटर) तथा कांस्य पदक बेगूसराय की मुस्कान कुमारी (49.63 मीटर) ने जीता। 
जेपी गंगा पथ (मेरिन ड्राइव) पर रविवार को सम्पन्न हुई साईक्लिंग प्रतियोगिता में बालक अंडर-14 के 5 किलोमीटर रेस में रोहतास के प्रिंस कुमार(8:45.67 सेकेंड) ने स्वर्ण पदक जीता। वहीं इस स्पर्धा का रजत पदक पूर्वी चम्पारण के रवि रंजन कुमार(9:40.41 सेकेंड) तथा कांस्य पदक नालंदा के सोनू कुमार (9:42.64 सेकेंड)ने जीता। बालिका अंडर-14 आयु वर्ग के 3 किलोमीटर रेस में भोजपुर की चांदनी कुमारी (5:03.62 सेकेंड)ने स्वर्ण पदक जीता। वहीं इस स्पर्धा का रजत पदक मधेपुरा की पूजा कुमारी(5:30.62 सेकेंड) तथा कांस्य पदक रोहतास की राधा कुमारी(5:51.35 सेकेंड) ने जीता।
ओम प्रकाश, जिला खेल पदाधिकारी, पटना ने बताया कि सोमवार (06.10.2025) को सुबह 7.00 बजे से जेपी गंगा पथ (मेरिन ड्राईव) पर साईक्लिंग की प्रतियोगिता तथा पाटलिपुत्र खेल परिसर में सुबह 9.00 बजे से एथलेटिक्स की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी तथा पुरस्कार वितरण- सह- समापन समारोह सोमवार (06.10.25) को अपराह्न 12.30 बजे से आयोजित होगी।

0 Response to "राज्य स्तरीय एथलेटिक्स एवं साईक्लिंग प्रतियोगिता का रंगारंग उद्धाटन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article