जिलाधिकारी ने की मतदाता जागरूकता अभियान की समीक्षा, अधिकारियों को गाँव-गाँव में चुनावी पाठशाला का आयोजन करने का दिया निर्देश

जिलाधिकारी ने की मतदाता जागरूकता अभियान की समीक्षा, अधिकारियों को गाँव-गाँव में चुनावी पाठशाला का आयोजन करने का दिया निर्देश


स्वीप अधिकारी नॉक-द -डोर कार्यक्रम के तहत शत-प्रतिशत घरों का भ्रमण करें, एक-एक मतदाता से संपर्क करें, उन्हें बूथ के बारे में जानकारी दें तथा मतदान के दिन वोट डालने हेतु प्रेरित करें: जिलाधिकारी ने दिया निर्देश 
==========================

चुनाव में हमारे *युवा मतदाताओं, महिला निर्वाचकों सहित सभी की सक्रिय भागीदारी* अत्यन्त महत्वपूर्णः जिलाधिकारी
------------------------

*जागरूक मतदाता हमारे समृद्ध लोकतंत्र की रीढ़* ; चुनाव में *उच्च मतदान प्रतिशत इसे एक नया आयाम* देगाः जिलाधिकारी 
==========================

दिनांक: 05.10.2025
================

* जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना डॉ. त्यागराजन एस.एम. द्वारा आसन्न बिहार विधान सभा निर्वाचन, 2025 के आलोक में मतदाता जागरूकता अभियान की समीक्षा की गई। उन्होंने स्वीप कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों को निदेश दिया है कि वे गाँव-गाँव में चुनावी पाठशाला का आयोजन करें। साथ ही हरेक माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय, महाविद्यालय तथा उच्च शैक्षणिक संस्थान में निर्वाचन साक्षरता क्लब (ईएलसी, इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब) की बैठक करने, कैम्पस एम्बेसडर्स के माध्यम से उच्च शैक्षणिक संस्थानों में छात्र-छात्राओं, युवा मतदाताओं एवं उनके अभिभावकों को मतदान के लिए जागरूक करने तथा सभी सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालयों, निजी संस्थानों एवं संगठनों में मतदाता जागरूकता मंच (वीएएफ, वोटर अवेयरनेस फोरम) का आयोजन करने का निदेश दिया गया है। जिलाधिकारी ने निदेश दिया है कि नॉक-द -डोर कार्यक्रम के तहत चरणबद्ध ढंग से (फेजवाईज) शत-प्रतिशत घरों का भ्रमण करें, एक-एक मतदाता से संपर्क करें, उन्हें बूथ के बारे में जानकारी दें तथा मतदान के दिन वोट डालने हेतु प्रेरित करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची में शामिल कोई भी मतदाता मतदान के अपने अधिकार से वंचित न हो इसके लिए प्रशासन सजग है। पटना जिला में 23 प्रखंडों में 309 पंचायत है। लगभग 1,506 मौजा/गाँव है। सभी में चुनाव पाठशाला का आयोजन हो रहा है। 5 लाख से ज़्यादा जीविका दीदियों के द्वारा आयोजित स्वयं सहायता समूहों की साप्ताहिक बैठकों में लोकतंत्र में मतदान की उपयोगिता पर भी चर्चा की जा रही है। इसके साथ ही जीविका के अन्य सामुदायिक संगठनों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में रैली का आयोजन कर महिलाओं, नव युवकों एवं अन्य मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। 

ज़िलाधिकारी ने अधिकारियों को लगभग 500 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों,  71 महाविद्यालयों और अन्य सभी उच्च शैक्षणिक संस्थानों में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब की बैठक आयोजित कराने तथा कैम्पस एम्बेसडर्स के माध्यम से उच्च शैक्षणिक संस्थानों में करीब 9 लाख छात्र-छात्राओं एवं युवा के द्वारा उनके 18 लाख अभिभावकों सहित 40 लाख परिजनों एवं संबंधियों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया है।

ज़िलाधिकारी ने अधिकारियों को सभी सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालयों, निजी संस्थानों एवं संगठनों में वोटर अवेयरनेस फोरम का आयोजन करने के लिए निर्देशित किया है। एक अनुमान के मुताबिक़ ऐसे लगभग 5 हज़ार कार्यालयों के माध्यम से 2 से 3 लाख कर्मियों के द्वारा 25 लाख निर्वाचकों तक पहुँचा जा सकता है। स्वीप अभियान में इसी रणनीति पर कार्य किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने कहा कि *लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 में पटना जिला में मतदान प्रतिशत में अच्छी बढ़ोतरी हुई थी। जिलावासियों ने निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय रूप* से भाग लिया था। सभी स्टेकहोल्डर्स ने मतदाता जागरूकता अभियान में सकारात्मक, रचनात्मक एवं सृजनात्मक भूमिका निभाई थी। उसी का परिणाम हुआ कि वीटीआर में अच्छी (लगभग 4 प्रतिशत) वृद्धि हुई थी। इस बार विधानसभा चुनाव में सभी के सहयोग से हमलोग वीटीआर को और बेहतर करेंगे। इसके लिए *परंपरागत एवं आधुनिक दोनों तरीक़ों से सघन जागरूकता अभियान* चलाया जाएगा। परंपरागत माध्यमों में रंगोली, पेंटिंग, मेहंदी, स्लोगन, पोस्टर, बैनर, फ्लेक्स इत्यादि शामिल है। आधुनिक माध्यमों में एक्स, फेसबुक एवं अन्य सोशल मीडिया, चैटबोट, ऐप, सेल्फी प्वायंट, तकनीक का इस्तेमाल इत्यादि का प्रयोग किया जाएगा।

विदित हो कि पटना जिला में पूर्व में मतदान केन्द्रों की संख्या 4,906 थी। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर 1,200 निर्वाचकों के मानक के आधार पर मतदान केंद्रों के युक्तिकरण के क्रम में 759 नए मतदान केंद्रों की स्थापना के बाद कुल मतदान केंद्रों की संख्या 5,665 हो गई है। दिनांक 01.07.2025 की अर्हता तिथि के आधार पर निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान, 2025 के तहत निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन दिनांक 30 सितम्बर, 2025 को किया गया। 

ज़िलाधिकारी ने कहा कि स्वीप अभियान में सभी हितधारकों यथा छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, शिक्षकों, प्राध्यापकों, खेल संघों, राजनैतिक दलों, कलाकारों, संस्कृतिककर्मियों, सिनेमाघर संगठनों, वाणिज्यिक एवं औद्योगिक संगठनों, मीडिया, सिविल सोसाईटी सहित हरेक घटक का सहयोग अपेक्षित है। ज़िलाधिकारी ने सभी निर्वाचकों से आह्वान किया कि आने वाले विधान सभा चुनाव में वोट जरूर डालें, साथ ही अपने सगे-संबंधियों, परिजनों, मित्रों एवं परिचितों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करें। इससे हमारा मतदान प्रतिशत राष्ट्रीय औसत के करीब रहेगा।

* जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को निदेश दिया गया है कि पटना नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत सभी *मॉल, बाजार, हाट, चौक-चौराहा एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर बैनर, फ्लेक्स, नारा, सेल्फी प्वायंट, रंगोली तथा अन्य माध्यमों से मतदाता जागरूकता गतिविधियां संचालित करें तथा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित* करें।

* *शहरी क्षेत्रों में अधिकतम मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ज़िलाधिकारी ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों (ईआरओ) को निदेश दिया है कि वह शहरी क्षेत्रों के अपार्टमेंट एवं मोहल्लों में कैंप लगाकर मतदाताओं को उनके बूथ एवं मतदाता सूची के बारे में जानकारी देंगे और अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अभिप्रेरित करेंगे*।

ज़िलाधिकारी ने कहा कि *हमलोगों का लक्ष्य है कि इस बार जिला का मतदान प्रतिशत बढ़े। इसके लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाएँ। शहरी क्षेत्रों में मतदान के प्रति उदासीनता अच्छी बात नहीं है। अर्बन एपैथी को दूर करने के लिए हरसंभव प्रयास करें। *पर्सन-टू-पर्सन कांटैक्ट तथा डोर-टू-डोर विजिट* करें। *मतदाताओं को उनके मत का महत्व बताएँ तथा उन्हें मतदान के लिए प्रेरित* करें। पूरे पटना जिला के मतदान प्रतिशत को राष्ट्रीय औसत लगभग 66 प्रतिशत तक ले जाने हेतु हम सभी को शहरी क्षेत्रों के मतदान प्रतिशत वृद्धि हेतु मेहनत के साथ काम करने की आवश्यकता है। मतदाताओं के बूथ तक न पहुँच पाने पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि *अधिकारीगण नॉक-द -डोर कार्यक्रम के माध्यम से घर-घर जाकर मतदाताओं से संवाद स्थापित कर उन्हें वोट डालने के लिए प्रोत्साहित* करें। घर-घर जाकर मतदाताओं जिनमें महिलाओं, सीनियर सिटीजन एवं फर्स्ट टाइम वोटर हैं को विशेष रूप से जागरूक किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि *स्वीप कार्यक्रम का एक ध्येय यह है कि एक-एक मतदाता अपने बूथ के बारे में जानें तथा निष्पक्ष ढंग से बिना किसी भय या प्रलोभन के वोट* डालें। 

जिलाधिकारी ने कहा कि जो मतदाता जानकारी के अभाव में मतदान केंद्र तक नहीं पहुँच पाते हैं उनके पास पहुँचने की आवश्यकता है । मतदाता जागरूकता अभियान में लगे कर्मी मतदाताओं को टाॅल फ्री नंबर 1950 के बारे में बतायें तथा मतदाताओं को बीएलओ के माध्यम से जानकारी दें। उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत में वृद्धि हेतु एक भी निर्वाचक न छूटे के ध्येय से जिला प्रशासन हरसंभव प्रयास मतदाताओं की सहायता हेतु कर रही है जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या न हो। *जिलाधिकारी ने पटनावासियों से अपील की कि इसबार पटना के हर क्षेत्र में मतदान प्रतिशत का रिकॉर्ड स्थापित करें*। 

*जिलाधिकारी ने कहा कि बिहार विधान सभा आग निर्वाचन, 2025 के आलोक में स्वीप गतिविधियों की निरंतरता को बनाये रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निदेशित गतिविधियाँ आयोजित की जा रही है। पदाधिकारियों को कार्ययोजना के अनुसार आयोग द्वारा निर्धारित  थीम पर आधारित स्वीप गतिविधियों का संचालन करने का निदेश दिया गया है ताकि लोग निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ें।

* ज़िलाधिकारी ने निदेश दिया है कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों यथा कल्याण विभाग, आईसीडीएस, जीविका, शिक्षा विभाग, नगर निकाय के कर्मी घर-घर दस्तक देकर मतदाताओं को चुनाव के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने का प्रयास करें। 

* स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आईसीडीएस के कर्मी, जिसमें 4,978 आँगनबाड़ी सेविका तथा 4,507 आँगनबाड़ी सहायिका शामिल हैं, 117 महिला पर्यवेक्षिकाओं के पर्यवेक्षण तथा 23 सीडीपीओ के अनुश्रवण में घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करेंगे तथा उन्हें मतदान के दिन स्वयं तथा अपने सगे संबंधियों के साथ वोट डालने के लिए प्रेरित करेंगे।

* कल्याण विभाग के 501 विकास मित्रों द्वारा जिलान्तर्गत 1,941 अनुसूचित जाति टोलों का भ्रमण कर मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम, उनके बूथ के बारे में आदि जानकारी दी जाएगी।

* साथ ही साथ जीविका दीदियों के द्वारा आयोजित स्वयं सहायता समूहों की साप्ताहिक बैठकों में लोकतंत्र में मतदान की उपयोगिता पर भी चर्चा की जा रही है। ज़िलाधिकारी ने कहा कि पटना जिलान्तर्गत 23 प्रखंडों के 309 ग्राम पंचायतों में जीविका के 43,264 स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के 5,09,894 जीविका दीदी ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय हैं। इनकी पहुंच घर-घर तक है। *सुशिक्षित एवं प्रगतिशील जीविका कैडर* के माध्यम से लोगों ख़ासकर महिलाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने में काफी मदद मिलेगी। इसके साथ ही जीविका के अन्य सामुदायिक संगठनों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में रैली का आयोजन कर महिलाओं, नव युवकों एवं अन्य मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।

*जिलाधिकारी ने कहा कि 5,665 मतदान केंद्रों में करीब 1,811 मतदान केंद्र पटना नगर निगम क्षेत्र में ही अवस्थित है। निगम के इलाके में चार विधान सभा- दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब- पड़ता है। पूर्व में यहाँ मतदान काफ़ी कम 35 प्रतिशत के आसपास ही रहा है। इस क्षेत्र में वीटीआर बढ़ाना काफ़ी आवश्यक है ताकि जिला का मतदान प्रतिशत भी बढ़े। ज़िलाधिकारी ने कहा कि लगभग 500 अधिकारियों एवं कर्मियों की टीम द्वारा पटना नगर निगम क्षेत्र में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। सभी 6 कार्यपालक पदाधिकारियों को अपने-अपने नेतृत्व में 75 सफाई निरीक्षकों तथा 375 सफाई पर्यवेक्षकों के माध्यम से नगर क्षेत्रार्न्तगत सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का निदेश दिया गया है ताकि *अर्बन एपैथी* दूर किया जा सके। विदित हो कि पटना नगर निगम क्षेत्रार्न्तगत 06 नगर अंचल है। हरएक अंचल में 1-1 नगर कार्यपालक पदाधिकारी, 1-1 सिटी मैनेजर तथा 1-1 चीफ सैनिटरी इंस्पेक्टर है। नगर निगम में 75 वार्ड है। हर एक वार्ड में 1-1 सैनिटेशन इंस्पेक्टर है। प्रत्येक वार्ड को 5 सेक्टर में विभाजित किया गया है। इस प्रकार पटना नगर निगम में 375 सेक्टर है। हर एक सेक्टर में 1-1 सैनिटेशन सुपरवायजर तैनात है। इस प्रकार पटना नगर निगम अंतर्गत 75 सफाई निरीक्षक तथा 375 सफाई पर्यवेक्षक हैं। सभी के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने हेतु चुनाव से संबंधित डोर-टू-डोर *आईईसी ऐक्टिविटि* (सूचना, शिक्षा एवं संचार गतिविधियों) के द्वारा जन-जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। 

* पटना नगर निगम में क्रियाशील 105 ओपेन टीपर, 375 क्लोज टीपर तथा 332 ई-कार्ट डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण वाले वाहनों कुल लगभग 1,000 वाहनों में चुनाव से संबंधित जिंगल के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया है।

* जिलाधिकारी ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के तहत अत्यधिक पहुँच स्थापित करने हेतु तथा व्यापक पहुँच बनाने के ध्येय से प्लान तैयार किया गया है। इसके माध्यम से स्वीप के अंतर्गत विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

* ज़िलाधिकारी ने कहा कि चुनाव में हमारे *फर्स्ट टाइम वोटर्स, युवा मतदाताओं, महिला निर्वाचकों सहित सभी नागरिकों की सक्रिय सहभागिता* अत्यन्त महत्वपूर्ण है। पीडब्ल्यूडी और वरिष्ठ मतदाताओं की जरूरतों के प्रति प्रशासन जागरूक एवं सतर्क है और उनके लिए सुलभ चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

*ज़िलाधिकारी ने कहा कि पटना जिला में सरकारी प्राइमरी, मिडिल एवं हाई स्कूलों की संख्या 3,420 है। जिला शिक्षा कार्यालय में पंजीकृत निजी विद्यालयों की संख्या 1,248 है। पंजीकृत कोचिंग संस्थानों की संख्या 520 है। महाविद्यालयों, महिला महाविद्यालयों एवं अन्य उच्च शैक्षणिक संस्थानों की संख्या 71 है। सभी काॅलेज में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब है। प्रत्येक महाविद्यालय में 2-2 कैंपस एम्बेसडर है। सभी शैक्षणिक संस्थानों के शिक्षकों, अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।


* जिलाधिकारी ने पटना नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा महत्वपूर्ण 15 स्थलों पर अधिष्ठापित वैरियेबल मैसेज साइन डिस्प्ले सिस्टम द्वारा मतदान प्रतिशत में वृद्वि हेतु मतदाताओं को जागरूक करने से संबंधित वीडियो, ग्राफिक कंटेंट तथा क्रिएटिव के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि 12 अन्य स्थलों पर वैरियेबल मैसेज साइन डिस्प्ले सिस्टम अधिष्ठापित किया जा रहा है ताकि इन सबसे भी मतदाताओं को जागरूक किया जा सके।

* पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा महत्वपूर्ण चौराहों पर अधिष्ठापित 69 पब्लिक एड्रेसल सिस्टम के द्वारा मतदान प्रतिशत में वृद्धि हेतु जन-जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।

* राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) अन्तर्गत 20 सीआरपी (कम्युनिटि रिसोर्स पर्सन) कार्यरत हैं तथा 796 स्वयं-सहायता समूहों में 7,960 सदस्य (प्रति स्वयं-सहायता समूह 10-10 सदस्य) सक्रिय हैं। इन सभी के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने हेतु जन-जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।

* जिलाधिकारी ने कहा कि सहभागितापूर्ण वातावरण में निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। सुगम, सहज, सुरक्षित एवं समावेशी चुनाव कराने के लिए सभी कदम उठाया जा रहा है। प्रत्येक मतदान केंद्र पर आश्वस्त न्यूनतम सुविधाएं को सुनिश्चित किया जा रहा है। मतदान केन्द्रों पर रैम्प, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, विद्युत, साईनेज, हेल्पडेस्क आदि की व्यवस्था रहेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि मतदाता सूची में शामिल कोई भी मतदाता मतदान के अपने अधिकार से वंचित न हो।

* ===================
* *ऐतिहासिक रूप से प्रसिद्ध हमारा पटना जिला सर्वाधिक साक्षरता दर वाले जिलों में शामिल है। साथ ही यह लोकतंत्र की जननी के रूप में प्रतिष्ठित राज्य की राजधानी भी है। अतः सभी स्टेकहोल्डर्स से आशा की जाती है कि पटना का मतदान प्रतिशत भी बेहतर हो इसके लिए अपना योगदान दें। निर्वाचक सूची में शामिल हर निर्वाचक अपना वोट ज़रूर दें। मतदाता होने का गौरव महसूस करें। यदि आपको निर्वाचन संबंधी किसी सहायता की आवश्यकता हो तो टॉल-फ्री नंबर 1950 डायल करें: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. त्यागराजन एस.एम. की ज़िलेवासियों से अपील*
* ===================

* जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश में मिशन 60 अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले 60 मतदान केन्द्रों का चयन कर इन केन्द्रों पर विशेष प्रयासों के माध्यम से मतदान प्रतिशत को 66 प्रतिशत तक पहुँचाने का लक्ष्य है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं पूरे पटना जिला के मतदान प्रतिशत को भी *राष्ट्रीय औसत लगभग 66 प्रतिशत* तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहें। उन्होंने सभी 14 निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों तथा स्वीप कोषांग में शामिल लगभग 20 विभागों के जिला-स्तरीय पदाधिकारियों को आसन्न बिहार विधान सभा निर्वाचन, 2025 के आलोक में मिशन 60 अभियान को सफल बनाने का निदेश दिया है।

* जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण पटना जिला में आयोग के निदेशों के अनुसार तेजी से तैयारी चल रही है। हमलोग पूरी तन्मयता से कार्य कर रहे हैं। *हम लोकतंत्र के इस उत्सव को एक सुखद अनुभव बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सभी निर्वाचकों से अपील है कि वे वोट जरूर दें। इससे हमारा समृद्ध लोकतंत्र और प्रस्फुटित होगा तथा इसे नया आयाम मिलेगा*।

* ======================
जिलाधिकारी ने कहा कि विगत चुनाव में कम वीटीआर वाले क्षेत्रों यथा दीघा, कुम्हरार एवं बांकीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत में वृद्धि के लिए विशेष प्रयास करें। उन्होंने सभी स्टेकहोल्डर्स यथा जीविका दीदियों, आईसीडीएस कर्मियों, विकास मित्रों, पीडीएस विक्रेताओं, शिक्षकों, अध्यापकों, प्राध्यापकों, विद्यार्थियों, खिलाड़ियों, मीडिया बंधुओं, वरिष्ठ नागरिकों, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों इत्यादि से इस कार्य में सकारात्मक, रचनात्मक एवं सृजनात्मक भूमिका निभाने का आह्वान किया ताकि वीटीआर में अच्छी वृद्धि हो। जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को विगत आम चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों के निर्वाचकों, युवाओं, भेद्य मतदाताओं के टोलों, दिव्यांगजन, शहरी मतदाताओं एवं महिलाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। 
* ========================

पटना जिलांतर्गत सांख्यिकीय विवरणी:

***************************
• जिलाधिकारी ने कहा कि पटना जिला अन्तर्गत कुल 14 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र शामिल है। सभी क्षेत्रों में वृहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसका मूल उद्देश्य है कि पटना जिला में इस बार वीटीआर राष्ट्रीय औसत लगभग 66 प्रतिशत के आसपास रहे। दीघा, बांकीपुर एवं कुम्हरार विधानसभा क्षेत्रों में अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। यहाँ पर परम्परागत रूप से मतदान प्रतिशत काफ़ी कम 35 प्रतिशत के करीब रहता है। 

• जिलाधिकारी ने कहा कि *लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 में पटना जिला में मतदान प्रतिशत में अच्छी बढ़ोतरी हुई थी। जिलावासियों ने निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय रूप* से भाग लिया था। सभी स्टेकहोल्डर्स ने मतदाता जागरूकता अभियान में सकारात्मक, रचनात्मक एवं सृजनात्मक भूमिका निभाई थी। उसी का परिणाम हुआ कि वीटीआर में अच्छी वृद्धि हुई ।

• लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के आंकड़ों के अनुसार पटना साहिब एवं पाटलिपुत्र दोनों संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में लोकसभा आम निर्वाचन, 2019 की तुलना में मतदान प्रतिशत में अच्छी वृद्धि हुई।

• (१) पाटलिपुत्र संसदीय निर्वाचन क्षेत्र: 

लोकसभा आम निर्वाचन, 2024: वीटीआर 59.24%

लोकसभा आम निर्वाचन, 2019: वीटीआर 55.93%

वीटीआर में वृद्धि = 3.31%

• (२) पटना साहिब संसदीय निर्वाचन क्षेत्र: 

लोकसभा आम निर्वाचन, 2024: वीटीआर 46.86%

लोकसभा आम निर्वाचन, 2019: वीटीआर 45.67%

वीटीआर में वृद्धि = 1.19%

*पटना साहिब लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 1.19% की वृद्धि तथा पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 3.31% की वृद्धि दर्ज की गई। मुंगेर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत पटना जिला अवस्थित बाढ़ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 0.80% जबकि मोकामा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 0.23% की वृद्धि हुई*।
*******************************

==========================
जिलाधिकारी ने सभी 14 निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों तथा स्वीप कोषांग में शामिल लगभग 20 विभागों के जिला-स्तरीय पदाधिकारियों को आसन्न बिहार विधान सभा निर्वाचन, 2025 के आलोक में *मिशन 60 अभियान* को सफल बनाने का निदेश दिया है। इसके तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले चयनित 60 मतदान केन्द्रों पर विशेष प्रयासों के माध्यम से मतदान प्रतिशत को 66 प्रतिशत तक पहुँचाने का लक्ष्य है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं *पूरे पटना जिला के मतदान प्रतिशत को भी राष्ट्रीय औसत लगभग 66 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य* रखा गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहें। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कहा है कि चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए *गाँव-गाँव में अभियान चलाएँ तथा लोगों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित* करें। उन्होंने कहा कि *शहरी क्षेत्रों में मतदान के प्रति उदासीनता* अच्छी स्थिति नहीं है। इसमें परिवर्तन लाने के लिए स्वीप गतिविधि अंतर्गत नियमित तौर पर कार्यक्रम का आयोजन करें। जिन मतदान केन्द्रों पर पूर्व के चुनावों में कम वोटर टर्नआउट हुआ है वहाँ सघन जागरूकता अभियान चलाएँ। *मतदाताओं को उनके मत का महत्व बताएँ तथा मतदान करने के लिए प्रेरित* करें। डीएम ने कहा कि *संविधान द्वारा प्रदत्त सार्वभौम वयस्क मताधिकार हम सभी के लिए बहुमूल्य है एवं इस अधिकार का प्रयोग एक नागरिक के लिए अत्यावश्यक है। जागरूक मतदाता हमारे समृद्ध लोकतंत्र की रीढ़ हैं। चुनावों में उच्च मतदान प्रतिशत इसे एक नया आयाम* देगा 

0 Response to "जिलाधिकारी ने की मतदाता जागरूकता अभियान की समीक्षा, अधिकारियों को गाँव-गाँव में चुनावी पाठशाला का आयोजन करने का दिया निर्देश "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article