अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा की बिहार प्रदेश स्तरीय बैठक सम्पन्न
पटना।
अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा की बिहार प्रदेश की त्रैमासिक सम्मिलित बैठक आज पटना में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश कुमार सिंह ने की।
बैठक का आयोजन पटेल सेवा संघ भवन, ग्राउंड फ्लोर, दरोगा प्रसाद राय पथ, पटना में किया गया। कार्यक्रम में महासभा की प्रदेश कार्यकारिणी, युवा कार्यकारिणी, महिला कार्यकारिणी सहित सभी जिला इकाइयों के अध्यक्ष, महासचिव एवं कोषाध्यक्षों ने भाग लिया।
बैठक में संगठन को और अधिक सशक्त एवं एकजुट करने, समाज के लोगों को शिक्षा, रोजगार एवं राजनीतिक भागीदारी में आगे लाने के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।
सभी वक्ताओं ने समाज की एकता, जागरूकता और राजनीतिक सशक्तिकरण पर जोर दिया।
कार्यक्रम में जय शिवाजी और जय सरदार पटेल के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा।
बैठक का समापन संगठन की मजबूती और समाज की उन्नति के संकल्प के साथ किया गया।
0 Response to "अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा की बिहार प्रदेश स्तरीय बैठक सम्पन्न"
एक टिप्पणी भेजें