कृषि अनुसंधान परिसर पटना में "स्वच्छता ही सेवा अभियान – 2025" के अंतर्गत स्वच्छ भारत दिवस का आयोजन

कृषि अनुसंधान परिसर पटना में "स्वच्छता ही सेवा अभियान – 2025" के अंतर्गत स्वच्छ भारत दिवस का आयोजन

 भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में दिनांक 2 अक्टूबर 2025 को स्वच्छता ही सेवा अभियान – 2025 के तहत स्वच्छ भारत दिवस का आयोजन "स्वच्छोत्सव" थीम पर किया गया। इस अवसर पर संस्थान में कार्यरत सभी सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया तथा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित विभिन्न स्वच्छता कार्यक्रमों के संक्षिप्त विवरण पर प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के कार्यकारी निदेशक डॉ. आशुतोष उपाध्याय ने की | 
इस अवसर पर डॉ. उपाध्याय ने कहा कि “स्वच्छता केवल एक दिन का कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा होना चाहिए। स्वच्छ परिसर, स्वच्छ वातावरण और स्वच्छ भारत ही हमारे स्वस्थ एवं प्रगतिशील समाज की पहचान है। इस दिशा में हमारे सभी सफाई मित्रों का योगदान अत्यंत सराहनीय और प्रेरणादायक है, जिनके प्रयासों से परिसर सदैव स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित बना रहता है।”

साथ ही, डॉ. संजीव कुमार, विभागाध्यक्ष, फसल अनुसंधान और डॉ. उज्ज्वल कुमार, विभागाध्यक्ष, सामाजिक-आर्थिक एवं प्रसार   ने भी स्वच्छता के महत्व पर अपने विचार साझा किए और सभी कर्मचारियों एवं सफाई मित्रों को प्रेरित किया कि वे स्वच्छता के प्रति सजग और समर्पित रहें।
 संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास ने भी अपना संदेश प्रेषित करते हुए कहा कि “स्वच्छता स्वस्थ और विकसित राष्ट्र की नींव है। ‘स्वच्छ भारत’ के सपने को साकार करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है।”

कार्यक्रम में यह भी जानकारी दी गई कि विशेष स्वच्छता अभियान-5.0 दिनांक 3 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक चलेगा, जिसमें  स्वच्छता एवं जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. रजनी कुमारी, डॉ. सुरेंद्र कुमार अहिरवाल, डॉ. अभिषेक कुमार दूबे, श्री पी. के. सिंह, श्री अभिषेक कुमार, श्री सतीश कुमार, श्री उमेश कुमार मिश्र तथा अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।

0 Response to "कृषि अनुसंधान परिसर पटना में "स्वच्छता ही सेवा अभियान – 2025" के अंतर्गत स्वच्छ भारत दिवस का आयोजन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article