रणजी ट्रॉफी 2025-26 के पहले दो मुकाबलों के लिए बिहार टीम की घोषणा

रणजी ट्रॉफी 2025-26 के पहले दो मुकाबलों के लिए बिहार टीम की घोषणा


बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 सत्र के पहले दो मुकाबलों के लिए बिहार की सीनियर टीम की घोषणा कर दी है। चयन समिति की बैठक के बाद जारी सूची में 14 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

टीम की कमान साकिबुल गनी को सौंपी गई है, जबकि उपकप्तान की जिम्मेदारी वैभव सूर्यवंशी निभाएंगे। टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का संतुलित संयोजन देखने को मिलता है।

घोषित टीम इस प्रकार है —
पियूष कुमार सिंह, भास्कर दुबे, साकिबुल गनी (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी (उपकप्तान), अर्णव किशोर, आयुष लोहरुका, बिपिन सौरभ, आमोद यादव, नवाज़ खान, साकिब हुसैन, रघवेंद्र प्रताप सिंह, सचिन कुमार सिंह, हिमांशु सिंह, खालिद आलम और सचिन कुमार।

इनके अतिरिक्त अन्य पंजीकृत खिलाड़ी स्टैंडबाय के रूप में रहेंगे।

टीम के सहयोगी स्टाफ में विनायक सामंत (मुख्य कोच), कुमार मृदुल (सहायक कोच), डॉ. हेमेन्दु कुमार सिंह (फिजियोथेरेपिस्ट) और गोपाल कुमार (एस एंड सी कोच) शामिल हैं। टीम मैनेजर के रूप में नंदन कुमार सिंह को बीसीए द्वारा नियुक्त किया गया है।

0 Response to "रणजी ट्रॉफी 2025-26 के पहले दो मुकाबलों के लिए बिहार टीम की घोषणा"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article