वेब पत्रकारिता में सूचिता जरूरी, WJAI सही दिशा में अग्रसर: अश्विनी चौबे

वेब पत्रकारिता में सूचिता जरूरी, WJAI सही दिशा में अग्रसर: अश्विनी चौबे

•डिजिटल पत्रकारों की राष्ट्रीय आवाज बना WJAI, दिल्ली में हुआ ऐतिहासिक समागम
•राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल बोले – WJAI पहली आधिकारिक SRB के रूप में डिजिटल मीडिया को दे रहा मजबूत आधार

नई दिल्ली। डिजिटल पत्रकारिता को सशक्त दिशा देने और मीडिया के भविष्य को नए आयाम देने के उद्देश्य से वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WJAI) द्वारा “डिजिटल भारत समिट 2025” का भव्य आयोजन राजधानी दिल्ली में किया गया। WJAI की दिल्ली प्रदेश इकाई द्वारा PRIME TIME के सहयोग से यह कार्यक्रम द्वारका सेक्टर 13 स्थित रेडिसन ब्लू होटल में संपन्न हुआ, जिसमें देशभर के डिजिटल पत्रकारों, मीडिया विशेषज्ञों और विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने पहुंचे पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर और भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे मुख्य अतिथि रहे।

 "पत्रकारिता में सूचिता अनिवार्य" – अश्विनी चौबे

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि डिजिटल मीडिया लोकतंत्र की नई आवाज़ है और इसमें पारदर्शिता एवं सूचिता सबसे बड़ा मूल मंत्र होना चाहिए। उन्होंने कहा कि WJAI ने देशभर के डिजिटल पत्रकारों को एक मज़बूत प्लेटफॉर्म दिया है। यह संगठन न सिर्फ अधिकारों की लड़ाई लड़ रहा है, बल्कि डिजिटल मीडिया के भविष्य को सुरक्षित कर रहा है।

डिजिटल पत्रकारिता को संगठनात्मक शक्ति देने में WJAI अग्रणी:
इस अवसर पर WJAI के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने कहा कि संगठन केवल डिजिटल पत्रकारों को मंच देने का काम नहीं कर रहा, बल्कि वह भारत में डिजिटल मीडिया के लिए एक मजबूत और जवाबदेह व्यवस्था खड़ी कर रहा है। उन्होंने बताया कि WJAI ही देश का पहला संगठन है जो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के Digital Media Ethics Code 2021 के तहत पहली SRB - Web Journalists Standard Authority (WJSA) के रूप में पंजीकृत हुआ है।

आज देशभर में सैकड़ों समाचार पोर्टल WJAI से जुड़े हुए हैं और पत्रकारों को कानूनी, नैतिक और पेशेवर मजबूती प्रदान की जा रही है।

 सम्मान समारोह और विचार विमर्श

सम्मेलन के दौरान विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली हस्तियों को पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. लीना, राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अमित रंजन, प्रदेश प्रभारी मधुप मणि पिक्कू सहित कई पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे।

 डिजिटल पत्रकारिता के भविष्य पर गहन चर्चा

WJAI ने इस समिट के माध्यम से यह स्पष्ट संदेश दिया कि आने वाला समय डिजिटल मीडिया का है, और पत्रकारों को संगठित कर उनके अधिकार, सम्मान और सुरक्षा सुनिश्चित करना ही संगठन का लक्ष्य है।

*राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए निर्णय*
इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित छत्तीसगढ़ निवास में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की गई। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई साथ ही निर्णय लिया गया कि आगामी दिसंबर महीने में अंग प्रदेश भागलपुर में संस्था का स्थापना समारोह मनाया जाएगा। इसके साथ ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई।

कार्यक्रम में शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन समेत पत्रकारिता क्षेत्र के कई दिग्गज हस्तियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में WJAI के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल को पत्रकारिता एवं जनसरोकारिता, पत्रकारिता के लिए राष्ट्रीय महासचिव डॉ अमित रंजन, उपाध्यक्ष डॉ लीना, राष्ट्रीय सचिव मधुप मनी पिकु, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मंजेश कुमार, राष्ट्रीय कार्यालय सचिव अकबर इमाम, राष्ट्रीय सचिव चंदन कुमार, अमित शाखेर, निदेशक एवं गणित के जाने माने शिक्षक जी डी ज्ञानी, मीडिया संचार एवं मार्केटिंग के भास्कर झा, पीआर के हिमांशु गुप्ता, अमित सिंह, पत्रकारिता के कुणाल कुमार, सर्विस सेक्टर के राजीव कुमार, पत्रकारिता के संतोष कुमार, राजनीति एवं सामाजिक कार्य के गौतम राधेश्याम मोरारका, पत्रकारिता के सुमित शर्मा, मीडिया और विज्ञापन व्यापार के रौशन कुमार श्रीवास्तव, पत्रकारिता के इमरान खान, पत्रकारिता के लिए पंकज प्रसून, पत्रकारिता के लिए शैलेन्द्र झा, गणपत आर्यन, संतोष झा, विवेक यादव, रेखा करकोटी समेत अन्य लोगों को सम्मानित किया गया।

0 Response to "वेब पत्रकारिता में सूचिता जरूरी, WJAI सही दिशा में अग्रसर: अश्विनी चौबे"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article