यामाहा देगा ग्राहकों को दोपहिया वाहनों पर जीएसटी में कटौती का पूरा लाभ
पटना: इंडिया यामाहा मोटर (आईवाईएम-IYM) प्रा. लि. ने हाल ही में हुई दोपहिया वाहनों पर जीएसटी दर में कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों तक पहुँचाने की घोषण की है। ग्राहकों को यह फायदा 22 सितंबर 2025 से मिलेगा, जब संशोधित दरें लागू होंगी।
यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप के चेयरमैन इतारू ओतानी ने कहा, “हम भारत सरकार का समय पर दोपहिया वाहनों पर जीएसटी कम करने के लिए धन्यवाद देते हैं। यह कदम त्योहारी सीजन में दोपहिया वाहनों की मांग को बढ़ावा देगा। इससे वाहनों की कीमतें ग्राहकों के लिए अधिक किफायती होंगी, जो न केवल सीधे लाभ पहुँचाएगा बल्कि कुल खपत को भी बढ़ावा देगा और उद्योग में सकारात्मक ऊर्जा बनाएगा। यामाहा में हमें खुशी है कि हम इस कटौती का पूरा लाभ अपने ग्राहकों तक पूरे भारत में पहुँचा रहे हैं।”
22 सितंबर 2025 से प्रभावी यामाहा के दोपहिया वाहन पोर्टफोलियो में संभावित मूल्य कटौती की जानकारी नीचे उपलब्ध है। त्योहारी सीजन में इन लाभों का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों से जल्द बुकिंग करने की सलाह दी जाती है।
0 Response to "यामाहा देगा ग्राहकों को दोपहिया वाहनों पर जीएसटी में कटौती का पूरा लाभ"
एक टिप्पणी भेजें