नाबार्ड द्वारा सहकारी बैंक एवं पैक्स के माध्यम से वित्तीय समावेशन को मजबूती

नाबार्ड द्वारा सहकारी बैंक एवं पैक्स के माध्यम से वित्तीय समावेशन को मजबूती

आज दिनांक 10 सितम्बर 2025 को सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन राम दरबार, दुर्गा स्थान रोड, कटिहार में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री तारकिशोर प्रसाद, माननीय विधायक, कटिहार सदर  सह पूर्व उप-मुख्यमंत्री थे। इस कार्यक्रम में संयुक्त सचिव, वित्तीय सेवाएँ विभाग, भारत सरकार, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक, भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक, जिला पदाधिकारी, कटिहार , कटिहार नगर निगम की महापौर, नाबार्ड बिहार क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य महाप्रबंधक श्री गौतम कुमार सिंह इत्यादि ने भाग लिया । इस कार्यक्रम में हसनगंज प्रखण्ड के रामपुर और जगन्नाथपुर पंचायत के करीब 500 ग्रामीणों ने भाग लिया । 
इस अवसर पर नाबार्ड द्वारा वित्तीय समावेशन को बढ़ाने के उद्देश्य से कटिहार जिला केंद्रीय सहकारी बैंक को 100 माइक्रो एटीएम क्रय करने हेतु रु22.50 लाख की अनुदान सहायता तथा 40 वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम  का आयोजन करने हेतु रु2.40 लाख के अनुदान सहायता का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। माननीय विधायक महोदय के कर कमलों द्वारा सहकारी बैंक की अध्यक्षा श्रीमती शाहीन कलाम को उक्त दोनों योजनाओं के लिए स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर कटिहार जिला के चार पैक्स के अध्यक्षों को माइक्रो एटीएम भी प्रदान दिया गया । 
नाबार्ड द्वारा इस अवसर पर कटिहार जिला में अपनी पहालों के प्रदर्शन हेतु दो स्टॉल भी लगाएँ गए। एक स्टॉल में नाबार्ड द्वारा कटिहार जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के माध्यम से किया जा रहे वित्तीय समावेशन के प्रयासों जैसे माइक्रो एटीएम, वित्तीय साक्षरता, पैक्स कम्प्युटरिकरण इत्यादि का प्रदर्शन किया गया।  दूसरे स्टॉल में जेएलजी के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को मशरूम उद्यमी बनाने हेतु नाबार्ड द्वारा प्रशिक्षण एवं सहकारी बैंक द्वारा ऋण सहायता की पहल का प्रदर्शन किया गया। सभी अतिथिगण द्वारा नाबार्ड की पहलों की सराहना की गई । 

0 Response to "नाबार्ड द्वारा सहकारी बैंक एवं पैक्स के माध्यम से वित्तीय समावेशन को मजबूती "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article