देश और बिहार की राजनीति में मोदी-नीतीश की विकासोन्मुख जोड़ी का कोई विकल्प नहीं - उमेश सिंह कुशवाहा
पटना, 03 सितम्बर 2025
बुधवार को मुजफ्फरपुर जिला के सकरा विधानसभा में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार जदयू के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे मोदी-नीतीश की विकासपरक जोड़ी को और अधिक मजबूती प्रदान करने के लिए आगामी चुनाव में सकरा से पुनः एनडीए उम्मीदवार की प्रचंड जीत सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव की गिनती के दिन शेष रह गए हैं। ऐसे समय में गठबंधन दलों के प्रत्येक कार्यकर्ता को आपसी समन्वय और तालमेल स्थापित करते हुए बूथ स्तर पर सघन अभियान चलाना होगा और बीते 20 वर्षों की ऐतिहासिक उपलब्धियों तथा डबल इंजन सरकार की विकासोन्मुखी नीतियों को घर-घर पहुँचाना है।
प्रदेश अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि देश में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और बिहार में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का कोई विकल्प नहीं है।
उन्होंने कहा कि श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार प्रतिदिन विकास की नई सीढ़ियाँ चढ़ रहा है। हाल ही में लागू की गई ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ आधी आबादी को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस कदम है। इसके साथ ही 125 यूनिट मुफ्त बिजली, 1 करोड़ रोजगार अवसरों का सृजन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन में वृद्धि तथा विभिन्न विभागों के सरकारी कर्मियों के मानदेय में बढ़ोतरी जैसी कल्याणकारी फैसलों प्रदेश की बड़ी आबादी को लाभान्वित कर रही हैं।
श्री कुशवाहा ने कहा कि राजद और कांग्रेस के राजनीतिक युवराजों के पास जनहित से जुड़ा कोई ठोस मुद्दा नहीं है। यही कारण है कि वे वोट अधिकार यात्रा के नाम पर जनता में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जनता ने उनकी इस चाल को पूरी तरह नाकाम कर दिया। उन्होंने महागठबंधन के मंच से माननीय प्रधानमंत्री की दिवंगत माता जी के प्रति की गई असम्मानजनक टिप्पणी की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि हार की घबराहट में विपक्ष राजनीतिक मर्यादा तक भूल चुका है।
0 Response to "देश और बिहार की राजनीति में मोदी-नीतीश की विकासोन्मुख जोड़ी का कोई विकल्प नहीं - उमेश सिंह कुशवाहा"
एक टिप्पणी भेजें