BCA के खिलाड़ियों और स्टाफ ने CM नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का जताया आभार, अब राजगीर स्टेडियम BCA के अधीन, बस औपचारिकताएं बाकी

BCA के खिलाड़ियों और स्टाफ ने CM नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का जताया आभार, अब राजगीर स्टेडियम BCA के अधीन, बस औपचारिकताएं बाकी

*पटना, 03 सितम्बर 2025*
पटना में आज बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के खिलाड़ी, कोच, स्पोर्ट स्टाफ और अधिकारी बड़ी संख्या में एकत्रित हुए और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार सरकार के ऐतिहासिक निर्णय के प्रति आभार जताया। राजगीर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को बीसीए के अधीन किए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए सभी ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी जी को विशेष रूप से धन्यवाद दिया।
रणजी खिलाड़ियों ने स्पष्ट कहा कि इस फैसले से बिहार क्रिकेट को नई पहचान मिलेगी। अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैदान, आधुनिक सुविधाओं और उच्च स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर से न सिर्फ खिलाड़ियों की तैयारी मजबूत होगी बल्कि उनमें आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। खिलाड़ियों ने यह भी माना कि अब बिहार के खिलाड़ी बड़े मैचों के दबाव का सामना करने और अंतरराष्ट्रीय मंच पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए और बेहतर तरीके से तैयार हो सकेंगे।

कोचों ने कहा कि ऐसा माहौल खिलाड़ियों के तकनीकी और मानसिक विकास को नई दिशा देगा। लगातार अंतरराष्ट्रीय मानकों पर अभ्यास करने से क्रिकेटरों के प्रदर्शन में निरंतर सुधार होगा और बिहार से प्रतिभाएं राष्ट्रीय टीम तक पहुंचेंगी।

स्पोर्ट स्टाफ ने इसे खेल संरचना में बड़ा बदलाव बताते हुए कहा कि अब खिलाड़ियों को फिटनेस, ट्रेनिंग और प्रैक्टिस की सर्वोत्तम सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने यह भी जोड़ा कि बीसीए को यह जिम्मेदारी मिलने से भविष्य में न केवल रणजी मुकाबले बल्कि आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय मैच भी बिहार की धरती पर आयोजित हो सकेंगे। इससे पूरे राज्य में क्रिकेट का माहौल और ऊर्जावान बनेगा तथा नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी।

खिलाड़ियों और कोचों ने विश्वास जताया कि यह फैसला बिहार क्रिकेट को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा और आने वाले वर्षों में बिहार के अधिक खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी जगह बनाएंगे।
बीसीए के सभी खिलाड़ियों, कोचों और स्पोर्ट स्टाफ ने एक बार फिर मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री तथा बिहार सरकार का हृदय से धन्यवाद करते हुए कहा कि यह निर्णय आने वाली पीढ़ियों के लिए ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित होगा।
 

0 Response to "BCA के खिलाड़ियों और स्टाफ ने CM नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का जताया आभार, अब राजगीर स्टेडियम BCA के अधीन, बस औपचारिकताएं बाकी"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article