उपमुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गठित समिति फसलों पर मोहर ,रोटी कपड़ा और मकान सस्ता
*आम आदमी के उपयोग वाले सामान पर बड़ी राहत*
*जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में आम आदमी को राहत देने वाले ऐतिहासिक निर्णय*
नई दिल्ली/ उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी ने बताया कि आज नई दिल्ली में आयोजित जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में माननीय उपमुख्यमंत्री बिहार श्री सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में रेट रिलैक्सेशन पर गठित मंत्री समूह की समिति द्वारा पर प्रस्तुत रिपोर्ट को सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। इस रिपोर्ट में आम जनता के जीवन को सरल बनाने, कर प्रणाली को पारदर्शी बनाने तथा आवश्यक वस्तुओं पर कर भार को कम करने की दिशा में महत्वपूर्ण अनुशंसाएं की थी।
उन्होंने बताया कि रोटी, कपड़ा और मकान जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कई उपभोग वस्तुओं पर जीएसटी दरों में कटौती की सिफारिश की गई थी।
आम आदमी के उपयोग वाले दैनिक उपभोग के सामानों को सस्ता करने की दिशा में ठोस कदम।
बीमा क्षेत्र में स्वास्थ्य एवं जीवन बीमा को अधिक सुलभ बनाने हेतु जीएसटी दरों शून्य कर दिया गया।
श्री सम्राट चौधरी ने कहा, “यह निर्णय माननीय प्रधानमंत्री के 2047 तक विकसित भारत के संकल्प की दिशा में एक ठोस कदम है। जीएसटी प्रणाली को सरल बनाकर हम न केवल आम जनता को राहत देंगे, बल्कि राज्यों और देश की आर्थिक समृद्धि को भी नई ऊंचाई देंगे।”
जीएसटी काउंसिल की अध्यक्षता श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा की गई, जिसमें मंत्री समूह की अनुशंसा को सराहा गया और सर्वसम्मति से पारित किया गया।
यह निर्णय भारत के कर ढांचे को अधिक जनोन्मुखी बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है।
0 Response to "उपमुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गठित समिति फसलों पर मोहर ,रोटी कपड़ा और मकान सस्ता"
एक टिप्पणी भेजें