दुर्गा पूजा, दशहरा एवं रावण वध कार्यक्रम के अवसर पर जिला प्रशासन, पटना द्वारा जनहित में जारी एडवाइजरी
* मेले के लिए घर से निकलते समय अपने बच्चों के पॉकेट में नाम, पता और मोबाईल नम्बर लिखकर अवश्य रखें। मेले में बच्चों का हाथ कभी न छोड़ें। उन्हें इधर-उधर जाने न दें। महिलाओं और बच्चों का विशेष ध्यान रखें।
* किसी भी प्रकार का अफवाह न फैलाएँ और न ही उस पर ध्यान दें। शांति बनाए रखें।
* मेले में पटाखे एवं ज्वलनशील पदार्थ साथ न ले जाएँ। धूम्रपान व किसी भी नशे का सेवन न करें। मेले में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न फैलाएँ।
* मेले में सड़क पर धीरे-धीरे जाएँ, कतारबद्ध होकर जाएँ, जल्दबाज़ी बिल्कुल न करें।
* इमरजेंसी मार्ग को कभी अवरुद्ध न करें।
* सुरक्षा मानकों का अनुपालन करें, स्वयं भी सुरक्षित रहें तथा अन्य लोगों को भी सुरक्षित रखें।
* सुरक्षा जाँच आपके एवं आपके परिवार की सुरक्षा हेतु आवश्यक है। अतः सुरक्षा जाँच में सहयोग करें।
* किसी भी प्रकार की संदेहास्पद सूचना जिला नियंत्रण कक्ष की 24x7 दूरभाष संख्या 0612-2219810/ 2219234 या डायल 112 पर तुरंत दें।
* किसी भी प्रकार की लावारिस वस्तु या संदिग्ध वस्तु अगर आपको दिखाई पड़े, तो इसकी सूचना तुरंत वहाँ पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, थानाध्यक्ष, नियंत्रण कक्ष या डायल 112 को दें और उस संदिग्ध वस्तु को बिल्कुल ना छुएँ।
* आपकी सावधानी ही सबकी सुरक्षा है। आइए हम सब मिलकर त्योहार को आस्था, अनुशासन और सुरक्षा का पर्व बनाएं।
0 Response to "दुर्गा पूजा, दशहरा एवं रावण वध कार्यक्रम के अवसर पर जिला प्रशासन, पटना द्वारा जनहित में जारी एडवाइजरी"
एक टिप्पणी भेजें