सरकार का धन्यवाद – अब NHM कर्मियों की ओर भी ध्यान अपेक्षित
बिहार सरकार द्वारा स्वीकृत संविदा पदों पर कार्यरत कर्मियों के मानदेय वृद्धि का निर्णय स्वागत योग्य एवं सराहनीय कदम है। यह निर्णय इस बात का प्रमाण है कि सरकार संविदा कर्मियों की कठिनाइयों और उनके जीवन-यापन की वास्तविकता को समझती है।
संघ की ओर से सचिव श्री ललन कुमार सिंह माननीय मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री एवं विभागीय पदाधिकारियों को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। इस निर्णय से हजारों परिवारों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और संविदा कर्मियों का मनोबल और अधिक सशक्त होगा।
हालाँकि, यह उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत कार्यरत लगभग 20,000 कर्मियों को इस मानदेय वृद्धि का लाभ नहीं मिल पाया है।
NHM कर्मियों का योगदान
✅ गाँव-गाँव तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच सुनिश्चित करना
✅ मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं का क्रियान्वयन
✅ टीकाकरण, जनस्वास्थ्य अभियान और महामारी नियंत्रण
✅ बिहार को स्वास्थ्य मानकों पर देश में अग्रणी बनाए रखना
NHM कर्मी वर्षों से राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ बनकर कार्य कर रहे हैं। अतः संघ सरकार से नम्र अनुरोध करता है कि जिस प्रकार स्वीकृत संविदा पदों पर कार्यरत कर्मियों के मानदेय में वृद्धि की गई है, उसी प्रकार NHM कर्मियों के मानदेय में भी शीघ्र वृद्धि की जाए।
संघ की अपील
सरकार की संवेदनशीलता और सकारात्मक दृष्टिकोण पर हमें भरोसा है। हमें आशा है कि सरकार NHM कर्मियों की माँगों पर भी गंभीरतापूर्वक विचार करेगी और उनके मानदेय वृद्धि की घोषणा जल्द करेगी।
संघ पुनः सरकार का आभार व्यक्त करता है और विश्वास दिलाता है कि NHM कर्मी आगे भी पूरे समर्पण और निष्ठा से बिहार की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने में योगदान देते रहेंगे।
धन्यवाद ज्ञापन करने वाले संविदा कर्मी:विकास शंकर,अजय कुमार ,रतेश स्वरूप,अनिल कुशवाहा मनोज कुमार विपिन कुमार,संजय कुमार ,प्रभात कुमार,विकास कुमार दुबे,कंचन कुमारी
कौशलेन्द्र शर्मा, अफरोज़ अनवर, रवि, रश्मि, शंभू यादव, धनराज सुजाता कुमारी,खुशबू कुमारी त्रिलोकीनाथ पांडे राजीव कुमार भूप सिंह राणा एवं अनेकों अन्य संविदा कर्मी।
0 Response to "सरकार का धन्यवाद – अब NHM कर्मियों की ओर भी ध्यान अपेक्षित"
एक टिप्पणी भेजें