जिला स्तरीय कम्यूनिकेशन प्लान एवं प्रेक्षक कोषांग के नोडल पदाधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न

जिला स्तरीय कम्यूनिकेशन प्लान एवं प्रेक्षक कोषांग के नोडल पदाधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 की तैयारियों के क्रम में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के सभाकक्ष में गुरुवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री विनोद सिंह गुंजियाल के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय कम्यूनिकेशन प्लान एवं प्रेक्षक कोषांग के नोडल पदाधिकारियों हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कम्यूनिकेशन प्लान संबंधी प्रशिक्षण के तहत सभी जिलों से आए नोडल पदाधिकारियों को प्री-पोल, पोल-डे तथा पोस्ट-पोल अवधि को ध्यान में रखते हुए समग्र कम्यूनिकेशन प्लान तैयार करने का प्रशिक्षण दिया गया। इस योजना के अंतर्गत उन्हें रिटर्निंग ऑफिसर, असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर, पुलिस पदाधिकारी, बूथ स्तर, सेक्टर स्तर तथा जनरल स्तर पर कम्यूनिकेशन प्लान तैयार करने का निर्देश दिया गया। इसका उद्देश्य शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित मतदान सुनिश्चित करना तथा मतदान के दिन प्राप्त होने वाली जन-शिकायतों का त्वरित निष्पादन करने हेतु एक संगठित एवं सुदृढ़ तंत्र विकसित करना है।
प्रशिक्षण के दूसरे सत्र में जिला स्तरीय प्रेक्षक कोषांग के नोडल पदाधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक संबंधी निर्देशों से अवगत कराया गया। साथ ही ऑब्जर्वर पोर्टल तथा विभिन्न मोबाइल ऐप्स के उपयोग की विस्तृत जानकारी दी गई, जिससे प्रेक्षक निर्वाचन संबंधी प्रतिवेदनों को ऑनलाइन माध्यम से आयोग को प्रेषित कर सकें।

प्रशिक्षण सत्र के दौरान श्री माधव कुमार सिंह, अपर सचिव; श्री अशोक प्रियदर्शी, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी; श्री रत्नांबर निलय, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी; श्रीमती शिखा सिन्हा, अवर निर्वाचन पदाधिकारी; सुश्री प्रियदर्शी पाल, अवर निर्वाचन पदाधिकारी तथा श्री मनीष कुमार, सिस्टम एनालिस्ट द्वारा आयोग के निर्देशों, नवीन प्रावधानों एवं तकनीकी प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर सभी 38 जिलों के नोडल पदाधिकारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

0 Response to "जिला स्तरीय कम्यूनिकेशन प्लान एवं प्रेक्षक कोषांग के नोडल पदाधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article