बिहटा में आयोजित हुआ 79वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह

बिहटा में आयोजित हुआ 79वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना,  

स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति, सामाजिक समानता और तकनीकी प्रगति की नई दिशा का प्रतीक है। इसी भावभूमि पर महिला बाल युवा केंद्र, कोरहर एवं पाटलिपुत्र आई.टी.आई. के संयुक्त तत्वावधान में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस भव्यता और गरिमा के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई, जिसे हीरो साइकिल के प्रोडक्शन मैनेजर हीरा लाल वर्मा ने अपने करकमलों से संपन्न किया। राष्ट्रीय ध्वज के लहराते ही "भारत माता की जय" और "वंदे मातरम" के नारों से वातावरण गूंज उठा। अपने प्रेरणादायक संबोधन में श्री वर्मा ने कहा कि “हर नागरिक को उसके मूल अधिकार बिना किसी भेदभाव के मिलना चाहिए। समाज और कार्यस्थल पर समानता एव न्याय सर्वोपरि हैं। विद्यार्थियों को मेहनत, अनुशासन और दक्षता से अपने तकनीकी क्षेत्रों में उत्कृष्टता अर्जित करनी चाहिए।” उन्होंने संस्थान को इंडस्ट्रियल विजिट और प्लेसमेंट सहयोग का आश्वासन भी दिया, जिससे छात्रों के भविष्य को मजबूती मिलेगी।

संगठन के सचिव वीरेंद्र प्रसाद सिंह ने डिजिटल युग की चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि तकनीकी उपकरणों का विवेकपूर्ण उपयोग आवश्यक है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे मोबाइल और इंटरनेट का प्रयोग केवल मनोरंजन तक सीमित न रखें, बल्कि उसे शैक्षणिक, व्यावसायिक और रचनात्मक कार्यों में इस्तेमाल करें, ताकि तकनीक जीवन का सहायक बने, बोझ नहीं।
हीरो साइकिल के अभियंता मोहन ठाकुर ने महिला बाल युवा केंद्र की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण परिवेश में युवाओं के सर्वांगीण विकास हेतु इस तरह की संस्थाओं की अत्यंत आवश्यकता है। यह संस्थान न केवल शिक्षा एव तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करता है बल्कि सामाजिक समानता और जागरूकता की मशाल भी जलाए रखते हैं।
कार्यक्रम के मंच संचालन की जिम्मेदारी सूरज कुमार और तेज कुमार ने बड़ी कुशलता से निभाई। समारोह की सफलता में सलोनी कुमारी, रूबी कुमारी, सोनू कुमार, मुंचून कुमारी, अर्चना कुमारी और बलराज चौहान सहित अनेक छात्रों का उल्लेखनीय योगदान रहा। देशभक्ति गीतों और भाषणों से माहौल और भी ऊर्जावान हो गया।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और "जय हिंद" के गगनभेदी नारों के साथ हुआ। हर छात्र-छात्रा और अतिथि के मन में देश के प्रति नई ऊर्जा, समर्पण और जिम्मेदारी की भावना जाग उठी।
                ———————-

0 Response to "बिहटा में आयोजित हुआ 79वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article