ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम हुए मोबाईल फोन बरामद कर वास्तविक मोबाईल धारक को सुपुर्द किया गया।
> वरीय पुलिस अधीक्षक, महोदय पटना के दिशा निर्देश के आलोक में नगर पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी पटना के नेतृत्व में चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत पश्चिमी क्षेत्र के थाना अन्तर्गत मोबाईल खोने एवं गिरने से संबंधित दर्ज सनहा के आलोक में तकनीकी अनुसंधान कर मोबाईल की बरामदगी की जा रही है।
> इसी संदर्भ में ऑपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत पश्चिमी क्षेत्र के थाना क्षेत्रों में गुम हुए कुल-75 मोबाईल फोन बरामद कर उसके वास्तविक धारको को मोबाईल फोन देकर उनके चेहरे का मुस्कान लौटाया गया। बरामद सभी मोबाईल की अनुमानित कीमत तकनीकी टीम द्वारा 1500000/- (पन्द्रह लाख रुपये) आंकलित की गयी है।
> अनुमंडलवार बरामद मोबाईल की विवरणी निम्न प्रकार है:-
क्र०सं०
01 02
अनुमंडल का नाम
बरामद मोबाईल की संख्या
20
दानापुर-1
दानापुर-2
03
फुलवारीशरीफ-1
44
04
फुलवारीशरीफ-2
05
पालीगंज-1
11
06
पालीगंज-2
कुल
75
0 Response to "ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम हुए मोबाईल फोन बरामद कर वास्तविक मोबाईल धारक को सुपुर्द किया गया।"
एक टिप्पणी भेजें