कल 27अगस्त को सात सदस्यीय जांच टीम पटना जिला के बाढ़ थाना अंतर्गत जमुनिया चक गांव का दौरा कर थार गाड़ी से दुर्घटना में हुई मौत की जांच करेगा : राजद

कल 27अगस्त को सात सदस्यीय जांच टीम पटना जिला के बाढ़ थाना अंतर्गत जमुनिया चक गांव का दौरा कर थार गाड़ी से दुर्घटना में हुई मौत की जांच करेगा : राजद

26 अगस्त 2025:
बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि पटना जिला के बाढ़ थानान्तर्गत जमुनियाचक गाँव स्थित बाईपास के सम्पर्क पथ के बगल में शौच करने गई तीन महिलाओं एवं तीन बच्चियों को थार गाड़ी से कुचले जाने के कारण दो महिलायें एवं तीन बच्चियों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो जाने की घटना की जाँच करने हेतु सात सदस्यीय जांच टीम का गठन बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल ने  किया है।
इस जांच टीम के  संयोजक श्री अनिल कुमार साधु, प्रदेश अध्यक्ष, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ एवं श्री मदन शर्मा, प्रदेश महासचिव, राजद, बिहार सह-संयोजक होगें।
     जांच टीम श्री निर्भय अम्बेदकर, प्रदेश महासचिव, राजद, बिहार सदस्य ,श्रीमती सारिका पासवान, प्रदेश प्रवक्ता, राजद, बिहार,सदस्य,श्री गणेश यादव, प्रदेश महासचिव, युवा राजद, बिहार, सदस्य ,श्री ओम प्रकाश पासवान, प्रदेश उपाध्यक्ष, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ सदस्य, श्रीमती नीतू दास, प्रदेश उपाध्यक्ष, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ , सदस्य बनाये गये।
         एजाज ने आगे बताया कि कल दिनांक 27 अगस्त, 2025 को जांच टीम पटना से प्रस्थान कर घटनास्थल पर जाकर घटना की जांच तथा पुलिस और प्रशासन के द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी प्राप्त कर अपना प्रतिवेदन राज्य कार्यालय, राष्ट्रीय जनता दल, पटना को समर्पित करेंगे।

0 Response to "कल 27अगस्त को सात सदस्यीय जांच टीम पटना जिला के बाढ़ थाना अंतर्गत जमुनिया चक गांव का दौरा कर थार गाड़ी से दुर्घटना में हुई मौत की जांच करेगा : राजद"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article