हॉकी के रंग में रंगा बिहार 37 ज़िलों में घूम चुकी ट्रॉफी गौरव यात्रा
- * हर जगह हो रहा भव्य स्वागत*
- *ट्रॉफी गौरव यात्रा के सहरसा, मधेपुरा और शेखपुरा पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत*
- *29 अगस्त से 7 सितंबर तक बिहार में पहली बार राजगीर में आयोजित होने वाली है हीरो एशिया कप 2025 बिहार*
*पटना,26 अगस्त 2025*:- बिहार में पहली बार 29 अगस्त से 7 सितंबर तक राजगीर में होने वाली हीरो एशिया कप 2025 बिहार के प्रचार प्रसार के लिए ट्रॉफी गौरव यात्रा राज्य के सभी ज़िलों में जा रही है ।
हॉकी के जुनून को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 17 अगस्त से शुरू होने वाली ट्रॉफी गौरव यात्रा बिहार के सभी जिलों के साथ-साथ चेन्नई, चंडीगढ़ (पंजाब, हरियाणा), दिल्ली, ओडिशा,असम और झारखंड राज्यों में जा रही है। इस यात्रा का उद्देश्य युवाओं में हॉकी के प्रति रुचि जगाना, खेल संस्कृति को बढ़ावा देना और इस ऐतिहासिक आयोजन में जनभागीदारी सुनिश्चित करना है।
कई जिलों से होती हुई आज ट्रॉफी गौरव यात्रा सहरसा, मधेपुरा और शेखपुरा पहुंची ।
हर जिले के मुख्य अतिथि एशिया हॉकी कप और बिहार में इसके आयोजन के महत्व को उपस्थित लोगों को बता रहे हैं। लोगों को खेल के प्रति जागरूक और प्रोत्साहित किया जा रहा है।
ट्रॉफी गौरव यात्रा के सहरसा पहुंचने पर आज
सहरसा के प्रेक्षा गृह में आयोजित स्वागत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सहरसा के जिलाधिकारी श्री सुनील झा ,डीडीसी श्री संजय कुमार निराला,नगर आयुक्त श्री प्रभात कुमार झा,जिला खेल पदाधिकारी श्री वैभव कुमार,एडीएएम श्री निशांत कुमार सहरसा के अलावा बड़ी संख्या में खिलाडियों और स्थानीय लोगों ने ट्रॉफी का पूरे जोश और उत्साह के साथ स्वागत किया। जिलाधिकारी ने एशिया कप हॉकी के बारे में लोगों को जागरूक किया और बिहार में इसके आयोजन से बिहार की वैश्विक छवि पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभावों के बारे में लोगों को अवगत कराया। रंगारंग कार्यक्रम के साथ ट्रॉफी का स्वागत किया गया।
ट्रॉफी के मधेपुरा पहुंचने पर मधेपुरा के बी पी मंडल स्टेडियम में आयोजित स्वागत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री जन नायक यादव, मधेपुरा के जिलाधिकारी श्री तरनजोत सिंह,जिला खेल पदाधिकारी सुश्री आम्रपाली कुमारी, जिला भू अर्जन पदाधिकार श्री अमन कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री शंकर शरण सहित बड़ी संख्या में खिलाडियों, स्थानीय लोगों एवं कलाकारों ने ट्रॉफी का पूरी गर्म जोशी के साथ स्वागत किया।
शेखपुरा के टाउन हॉल में आयोजित ट्रॉफी गौरव यात्रा के स्वागत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद श्री शंभु शरण पटेल, शेखपुरा के जिलाधिकारी श्री आरिफ खान, पुलिस अधीक्षक श्री बलराम कुमार चौधरी,एडीएएम श्री लखविंदर पासवान, डीडीसी श्री संजय कुमार, एसडीएएम श्री रोहित कर्दम ,एएसपी श्री राकेश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी श्री धर्मराज सहित स्थानीय लोगों और खिलाड़ियों ने ट्रॉफी का भव्य स्वागत किया।
ट्रॉफी गौरव यात्रा जिस भी जिले में जा रही है वहां के लोग पूरे उत्साह और जोश से बैंड बाजे के साथ के साथ इसका स्वागत कर रहे हैं। वहां के मुख्य अतिथि सांकेतिक तौर पर हॉकी खेल कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर रहे हैं
अन्य जिले के लोग अपने यहां ट्रॉफी गौरव यात्रा के पहुंचने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बिहार के सभी ज़िलों से होती हुई ट्रॉफी गौरव यात्रा 29 अगस्त तक राजगीर पहुंच जाएगी।
0 Response to "हॉकी के रंग में रंगा बिहार 37 ज़िलों में घूम चुकी ट्रॉफी गौरव यात्रा"
एक टिप्पणी भेजें