निर्वाचक सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान, 2025ः सभी विनिर्दिष्ट स्थलों पर प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सभी मान्यता-प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन हुआ
----------------------------------------------
डीएम ने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के प्रति विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया, आगे भी उनकी सक्रिय सहभागिता की अपील की
-------------------------------------------
निर्वाचकों की सहायता हेतु सम्पूर्ण निर्वाचन तंत्र तत्परः जिलाधिकारी
--------------------------------
प्रारूप मतदाता सूची पर 1 सितम्बर तक दावा एवं आपत्ति दाखिल की जा सकती है
-------------------------------
निर्वाचकों की सहायता हेतु इस रविवार को सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलओ फॉर्म के साथ उपस्थित रहेंगेः अगले सप्ताह से हर शनिवार एवं रविवार को बीएलओ अपने-अपने बूथ पर रहेंगे
-----------------------------------------------
मिशन मोड में दावों एवं आपत्तियों के गुणवत्तापूर्ण निष्पादन के लिए 2 अगस्त से सभी प्रखंड-सह-अंचल कार्यालयों एवं शहरी निकाय कार्यालयों में विशेष कैम्प का आयोजन होगा
-----------------------------------------------
जिलाधिकारी ने कहाः सम्पूर्ण अभियान का एक ही उद्देश्य ‘‘कोई मतदाता छूटे नहीं, कोई भी अपात्र निर्वाचक जुड़े नहीं’’
---------------------------------------
पटना, शुक्रवार, दिनांक 01.08.2025ः जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने कहा है कि निर्वाचकों की सहायता हेतु सम्पूर्ण निर्वाचन तंत्र सजग एवं तत्पर है। वे आज समाहरणालय स्थित सभागार में सभी मान्यता-प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों एवं अन्य को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निदेशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए दिनांक 01.07.2025 की अर्हता तिथि के आधार पर निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान, 2025 के तहत आज जिलान्तर्गत सभी मतदान केन्द्रों/विनिर्दिष्ट स्थलों पर प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। इसकी हार्ड कॉपी एवं सॉफ्ट कॉपी आप सभी को उपलब्ध करायी गई है। प्रारूप सूची के अनुसार जिलान्तर्गत 14 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में निर्वाचकों की संख्या 46,51,694 है। 1 अगस्त, 2025 से 1 सितम्बर, 2025 तक दावा एवं आपत्ति दाखिल की जा सकती है। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों द्वारा गृहवार गणना अवधि के दौरान प्राप्त प्रगणन पत्रों पर निर्णय एवं दावों तथा आपत्तियों का साथ-साथ निष्पादन 25 सितम्बर, 2025 तक किया जाएगा। निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन 30 सितम्बर, 2025 को किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि सभी राजनैतिक दलों एवं उनके प्रतिनिधियों द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में काफी सहयोग प्रदान किया गया है। हम आप सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। साथ ही आप सभी से अपील है कि आप आगे भी अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें। जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण अभियान का एकमात्र उद्देश्य है कि कोई मतदाता छूटे नहीं। सभी पात्र नागरिक निर्वाचक नामावली में शामिल हों। साथ ही कोई भी अपात्र मतदाता इसमें न आ पाएँ। इसी मूल सिद्धांत पर अभियान अंतर्गत सभी कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि इस सबके लिए सभी 5,665 बीएलओ एवं 527 बीएलओ सुपरवायजर को विस्तृत रूप से प्रशिक्षण दिया गया है। साथ ही सभी 14 निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को भी निर्वाचन विभाग की टीम द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि आम नागरिकों को विशेष सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 2 अगस्त से 1 सितम्बर तक प्रत्येक दिन सोमवार से रविवार तक लगातार 10 बजे पूर्वाहन से 5 बजे अपराह्न तक सभी प्रखंड-सह-अंचल कार्यालयों (एईआरओ) तथा शहरी निकाय कार्यालयों में विशेष कैम्प लगाया जा रहा है ताकि दावों एवं आपत्तियों का मिशन मोड में गुणवत्तापूर्ण निष्पादन किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह विशेष कैम्प पूर्व में संचालित व्यवस्था के अतिरिक्त रहेगी। विशेष कैम्प में ऐसे पात्र नागरिक, जिनका नाम किसी कारणवश प्रारूप निर्वाचक सूची में शामिल नहीं है या दिनांक 01.07.2025 को अर्हता प्राप्त नागरिक स्वयं प्रारूप-6, घोषणा पत्र (एनेक्चर-डी) एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ समर्पित कर सकते हैं। निर्वाचक अपने नाम के स्थानांतरण/संशोधन हेतु स्वयं प्रारूप-8, घोषणा पत्र (एनेक्चर-डी) एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ समर्पित कर सकते हैं। प्रारूप निर्वाचक सूची में शामिल मतदाताओं के विरूद्ध आक्षेपकर्ता स्वयं प्रारूप-7 में आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। दिव्यांग एवं वृद्धजन जिन्हें विशेष कैम्प में पहुँचने में कठिनाई है, उनसे बीएलओ उनके घर जाकर निहित आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे। प्रत्येक कैम्प में संबंधित जिले के कोई भी मतदाता अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। लोगों को कम-से-कम परेशानी हो इसके लिए सम्पूर्ण तंत्र सजग एवं सक्रिय है।
आज के इस बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा विस्तृत रूप से विचार-विमर्श किया गया तथा अपने-अपने सुझावों को रखा गया। सभी प्रतिनिधियों ने विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के सफलतापूर्वक संचालन पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा जिला प्रशासन, पटना के प्रयासों की सराहना की। जिलाधिकारी ने कहा कि आप लोगों के सुझाव पर तथा मतदाताओं की सुविधा हेतु इस रविवार दिनांक 3 अगस्त, 2025 को सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलओ 9 बजे पूर्वाहन से 5 बजे अपराह्न तक फॉर्म के साथ उपस्थित रहेंगे। साथ ही अगले सप्ताह से हर शनिवार एवं रविवार को 9 बजे पूर्वाहन से 5 बजे अपराह्न तक सभी बीएलओ अपने-अपने बूथ पर रहेंगे एवं मतदाताओं की सहायता तथा निर्वाचन संबंधी कार्य करेंगे। जिलाधिकारी ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ नियमित तौर पर समन्वय रखने एवं साप्ताहिक बैठक करने तथा पुनरीक्षण के क्रम में प्राप्त दावों एवं आपत्तियों से अवगत कराने का निदेश दिया। साप्ताहिक अवधि में प्राप्त होने वाले दावों एवं आपत्तियों की सूची सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा सभी ईआरओ को बीएलओ एवं बीएलए के बीच सुदृढ़ समन्वय स्थापित करने का निदेश दिया गया। एक बीएलए के द्वारा एक दिन में अधिकतम 10 फॉर्म/दावा-आपत्ति प्राप्त करने की अवधि में अधिकतम 30 फॉर्म विशेष कैम्प में जमा किए जा सकते हैं। समर्पित किए जाने वाले फॉर्म के साथ बीएलए का घोषणा-पत्र भी समर्पित किया जाना अनिवार्य है।
जिलाधिकारी ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में जिला प्रशासन, पटना द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निदेशों का अक्षरशः अनुपालन किया जा रहा है। पूर्व के निर्वाचक सूची में पंजीकृत 50,47,194 निर्वाचकों में से 92.16 प्रतिशत मतदाताओं का नाम अर्थात् 46,51,694 निर्वाचकों का नाम प्रारूप मतदाता सूची में आ गया है। शेष 3,95,500 मतदाता विभिन्न कारणों यथा मृत्यु, अनुपस्थिति, स्थायी रूप से स्थानांतरण या पूर्व से पंजीकरण के कारण प्रारूप मतदाता सूची में शामिल नहीं किए गए हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि दावा एवं आपत्तियों को दाखिल करने की अवधि 1 अगस्त से 1 सितम्बर तक प्रपत्र-6, 7, 8 में ऑनलाईन (voters.eci.gov.in) अथवा ऑफलाईन प्राप्त किया जाना है।
जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निदेशों का अक्षरशः अनुपालन करने का निदेश दिया गया है। निर्वाचन कार्यों में लापरवाही के विरूद्ध वे शून्य सहिष्णुता के सिद्धांत पर काम करते हैं। कार्यों में लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाती है। उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण अभियान में शिथिलता बरतने के कारण 11 बीएलओ के विरूद्ध कार्रवाई की गई है। 3 प्राथमिकी दर्ज की गई। लगभग 8 शिक्षकों को निलंबित किया गया तथा 3 सेविकाओं को चयनमुक्त किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि पुनरीक्षण कार्य के अनुश्रवण एवं प्राप्त शिकायतों के त्वरित निष्पादन हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय में निर्वाचन नियंत्रण कक्ष/टॉल-फ्री हेल्पलाईन-1950 कार्यरत है।
जिलाधिकारी ने विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की आगामी गतिविधियों तथा निर्वाचन कार्यों में आम नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं मतदाता जागरूकता गतिविधियों का संचालन करने का निदेश दिया।
0 Response to "निर्वाचक सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान, 2025ः सभी विनिर्दिष्ट स्थलों पर प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है"
एक टिप्पणी भेजें