बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट सोच के साथ विकसित बिहार बनाने की सोच को लेकर मुंगेर की ऐतिहासिक धरती पर आया हूं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान
बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट सोच के साथ विकसित बिहार बनाने की सोच को लेकर मुंगेर की ऐतिहासिक धरती पर आया हूं। आप सभी के सहयोग से बिहार में एक ऐसी व्यवस्था स्थापित करना चाहता हूं जहां युवाओं को बेहतर शिक्षा व्यवस्था मिले रोजगार के बेहतर अवसर मिले महिलाओं की सुरक्षा और बेहतर कानून व्यवस्था का राज्य स्थापित हो। उक्त बातें केंद्रीय मंत्री सह लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने नव संकल्प महासभा के तहत मुंगेर स्थित पोलो ग्राउंड में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कही । केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के पोलो मैदान पहुंचने पर मंच पर उपस्थित पार्टी के सांसदों और पार्टी के मंचासीन पदाधिकारियों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और उन्हें कार्यक्रम प्रभारी सुरेंद्र विवेक ने फूलमाला शॉल और चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया।
उक्त जनसभा को संबोधित करने से पूर्व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पूर्व केंद्रीय मंत्री व अपने पिता पद्म भूषण रामविलास पासवान के तैलचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए । पोलो ग्राउंड में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट प्राथमिकता के तहत बिहार में एक ऐसी व्यवस्था हो जहां शिक्षा के लिए छात्रों को बिहार से बाहर नहीं जाना पड़े, रोजगार के अभाव में यहां की जनता को पलायन न करना पड़े पलायन करने की जगह पलायन हुए लोगों की बिहार वापसी हो। इसके लिए आप सबों के सहयोग की जरूरत है, यह तभी संभव है जब आप सभी की सोच में बदलाव होगा।
लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने संबोधन में विपक्ष पर हमला करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने संबोधन में रजत और कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा कि पूछिए इन लोगों को इतना लंबा समय मिला तो आखिर में बिहार के लिए उन्होंने क्या किया पलायन के लिए कौन जिम्मेदार है उन्होंने कहा कि इस दौर में अपने बच्चों को शिक्षा के लिए बाहर भेजना पड़ा जो वही के प्रदेश में रह गया और अपने प्रदेश में ही प्रवासी कहलाता मेरी प्राथमिकता है कि बिहार विकसित राज्य बने, और जब तक विकसित राज्य बिहार नहीं बनता हम चैन से नहीं बैठेंगे।
उन्होंने कहा कि विपक्ष चिराग पासवान के प्रति भ्रम पैदा कर रही है, लेकिन चिराग पासवान किसी से डरने वाला नहीं है। हम बिहार को एक नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम करेंगे, इसके लिए आप सबों का सहयोग अपेक्षित है।
केंद्रीय मंत्री ने विरोधियों पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि यह चुनाव बिहार के एक-एक परिवार के लिए महत्वपूर्ण है, आने वाले 5 साल में बिहार कैसा होगा, बिहारी के लिए बेहतर भविष्य का सवाल है। भयमुक्त बिहार, सबकी सुरक्षा, महिलाओं की सुरक्षा के साथ युवाओं को बेहतर शिक्षा और लोगों को रोजगार का अवसर मिले, यह आप सबको तय करना है।
उन्होंने कहा कि आज बिहार पिछड़ा प्रदेश की श्रेणी में खड़ा है एक ऐसे लक्ष्य के साथ हमें आगे बढ़ाना है कि हमारा प्रदेश देश में ही नहीं बल्कि दुनिया में सर्वश्रेष्ठ प्रदेश के रूप में देखा जाए । चिराग पासवान से नफरत इसलिए है कि चिराग पासवान आपकी बात करता है बिहार की बात करता है बिहार के लोग नहीं चाहते कि आप पढ़े और फिर उनसे सवाल करें यह लोग जाति और संप्रदाय के नाम से बात राजनीति करने का प्रयास करते हैं क्योंकि इन्हें डर है कि किस दिन बिहार के लोग एक हो गए फिर इन लोगों के राजनीति समाप्त हो जाएगी ।
युवाओं को लेकर श्री चिराग ने कहा कि युवा साथियों को शिक्षा रोजगार को लेकर बाहर नहीं जाने दूंगा उन्हें अपने ही प्रदेश में अपने जिला में और अपने पंचायत में ही शिक्षा और रोजगार का अवसर मिले इसका प्रयास करूंगा ।
हमारी पार्टी का एक ही उद्देश्य है बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के तहत जो बिहार का सपना लेकर हम आए हैं, इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए हमें आप सबों के साथ की जरूरत है। केंद्रीय मंत्री ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आप सभी को चिराग पासवान बनकर बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के साथ संकल्प लेने की जरूरत है, तभी हमारा उद्देश्य और बिहार का कायाकल्प होगा। आने वाला 5 साल बिहार के लिए बेहद महत्वपूर्ण वर्ष होगा कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि ये वही लोग हैं जो 90 के दशक में बिहार को बर्बाद करने का काम किया है । 90 के दशक में यह वही लोग हैं जिनके कारण पलायन हुआ। मैं चाहता हूं कि सभी युवा साथियों को अपने ही प्रदेश में सारे सुख सुविधा मिले मैं चाहता हूं कि अपने प्रदेश में तो दूर अपने पंचायत में उन्हें शिक्षा स्वास्थ्य के तमाम सारी व्यवस्था मिल
श्री चिराग ने महिलाओं को लेकर कहा कि हमारी महिलाओं को मुख्य धारा से जोड़ने की जरूरत है उन्हें अन्य प्रदेश की तरह नारी सम्मान निधि मिले जिससे उनका सम्मान से जीने का अधिकार मिले हमें कमजोर करने के लिए कई सारे जैसे की गई बावजूद न ही मैं टूट और ना ही डरता हूं अब एक नई साजिश के तहत बम से उड़ा देना चाहते हैं उन्हें कहना चाहता हूं कि चिराग पासवान शेर का बेटा है ना टूटने वाला है ना झुकने वाला है उन्हें चुनौती देता हूं कि आए टकरायें चिराग पासवान कभी समाप्त नहीं होगा।
बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के संकल्प को धरातल पर उतारने का संकल्प है। मैं चाहता हूं कि यही बिहार के युवाओं को शिक्षा और रोजगार मिले उन्हें बाहर नहीं जाना पड़े । इसी व्यवस्था कां निर्माण विहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के तहत हम करना चाहते हैं । लेकिन जब चिराग पासवान यह बात कहता है तो षड्यंत्र रचा जाता है । मुझे पार्टी से निकला गया मुझे परिवार से निकला गया जो लोग सोचते थे कि इन बात से चिराग पासवान डर जाएगा रुक जाएगा और समाप्त हो जाएगा उन्हें कहना चाहता हूं कि मैं ना तो डरूंगा ना रुकूंगा। मै रामविलास पासवान का बेटा हूं । मैं चाहता हूं कि बिहार आकर आप लोगों के लिए काम करूं लेकिन कई लोगों को तकलीफ होती है । वह डरते हैं कि चिराग पासवान ना आ जाएगा तो महिलाओं की बात करेगा युवाओं की बात करेगी किसानों की बात करेगा मजदूरों के हक की बात करेगा। इसलिए वे नहीं चाहते कि चिराग पासवान बिहार आए। इसीलिए यह षड्यंत्र रचा जाता है कि चिराग पासवान को बिहार नहीं आने दिया जाए । इसीलिए पूछा जाता है कि क्या चिराग पासवान विधानसभा चुनाव लड़ेगा ? सारण की पावन धरती से कहना चाहता हूं कि हां मैं चुनाव लड़ूंगा। उन माताओं के लिए, उन बहनों के लिए उन भाइयों के लिए लडूंगा यहां पर कई ऐसे राजनीतिक दल है कई ऐसे नेता है जो बिहार को जात-पात धर्म के मजहब में बांटकर बिहार को बांटने का काम किया है । आप सब मेरा साथ दीजिए मैं आपको एक विकसित बिहार बना कर दूंगा जब तक मेरे रगों में खून है खून का एक कतरा बिहार के निर्माण में लगा दूंगा।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ राजेश भट्ट ने प्रेस को बताया कि इस अवसर पर मुख्य रूप से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी पार्टी के बिहार प्रदेश प्रभारी सह जमुई सांसद अरुण भारती खगड़िया सांसद राजेश वर्मा वैशाली सांसद वीना देवी समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी राष्ट्रीय महासचिव डॉ शाहनवाज अहमद कैफी हुलास पांडे धीरेंद्र मुन्ना मुंगेर जिला अध्यक्ष प्रमोद पासवान बेगूसराय प्रेम पासवान लखीसराय जिला अध्यक्ष अजय कुमार सिंह भागलपुर जिला अध्यक्ष सुबोध पासवान बांका बेबी यादव के रूप में जमुई जिलाध्यक्ष जीवन सिंह शेखपुरा इमाम गज़ाली पासवान जी खगडिया जिलाध्यक्ष शिवराज यादव ने कार्यक्रम को संबोधित किए इस अवसर पर उक्त जिले के पूर्व प्रत्याशियों के नेतृत्व में लाखों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे।
0 Response to "बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट सोच के साथ विकसित बिहार बनाने की सोच को लेकर मुंगेर की ऐतिहासिक धरती पर आया हूं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान"
एक टिप्पणी भेजें