2 घंटे के अन्दर सड़क को आवागमन योग्य बनाने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश
बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल व ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता जुटे मरम्मती कार्य में
_________________________________________
एसडीओ और सीओ कर रहे सतत् पर्यवेक्षण
_____________________________________
पटना, शनिवार 19.07.2025
जिलाधिकारी पटना डॉ त्यागराजन एस एम ने शनिवार को दरधा नदी के पानी से टूटी सड़क की मरम्मती 2 घंटे के अन्दर करने का आदेश कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग मसौढ़ी को दिया.
जिलाधिकारी के निदेश पर सड़क की मरम्मती का काम शुरू कर दिया गया है तथा मिट्टी, बालू व टूटी ईंटों से सड़क को चलने लायक बनाया जा रहा है. इसमें स्थानीय ग्रामीण भी मदद कर रहे हैं.
पटना जिले के धनरूआ प्रखंड अन्तर्गत देवदाहा पंचायत के चकजीया टोला में स्थानीय ग्रामीण सम्पर्क सड़क तीन जगह पर टूट गई थी. जिलाधिकारी ने सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी मसौढ़ी को स्थल पर भेजा तथा कार्यपालक अभियंता को सड़क को आवागमन योग्य बनाने का आदेश दिया.
इसके अतिरिक्त देवदाहा पंचायत के दरियापुर गांव , साण्डा पंचायत के सीतापुर गांव तथा वीर पंचायत के कुसवन गांव में तटबंध टूटने की जानकारी जिलाधिकारी को जैसे ही मिली उन्होंने तुरंत कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल पटना को बांध की मरम्मती कराने का आदेश दिया. सेंड बैग, मिट्टी तथा बालू से बांध मरम्मती की जा रही है . किनारा बाँध दिया गया है. रिसाव की जगह JCB से मिट्टी तथा बालू बैग भरा जा रहा है.
अंचल अधिकारी धनरूआ ने बताया कि इन क्षेत्रों मे पानी खेतों में घुस गया है, तथा फसलों की भी क्षति हुई है. उन्होंने बताया की छाती पंचायत में दो नावों का परिचालन किया जा रहा है. पानी धीरे-धीरे घट रहा है.
करारु नदी के पानी से धनरूआ प्रखंड के तीन अन्य पंचायत यथा, बहरामपुर के चकरमल गाँव, वीर पंचायत के दौलत गांव व हांसापुर गांव में, तथा छाती पंचायत के सिमरि कुर्द, धमौल व नरसरपुर गांव में मिट्टी धंसने के कारण जगह जगह गड्ढे या खार बन गए हैं.
बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल विभाग के द्वारा युद्धस्तर पर बाँध मरम्मती का कार्य किया जा रहा है. वहीं अंचल अधिकारी मसौढ़ी द्वारा ऊँचे स्थानों पर डूब वाले क्षेत्र के ग्रामीणों को सुरक्षित भेजा जा रहा है. पानी घटने के कारण स्थिति अभी नियंत्रण में है.
जिलाधिकारी डॉ त्याग राजन ने बाढ़ आपदा की मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप तैयारी रखने का आदेश दिया है.
0 Response to "2 घंटे के अन्दर सड़क को आवागमन योग्य बनाने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश "
एक टिप्पणी भेजें