अकलियतों के हक और अधिकार को मजबूत बनाने के लिए लालू जी के विचार और तेजस्वी जी के कार्यों को हर घर तक पहुंचाया जायेगा : अली अशरफ फातमी
राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय के कर्पूरी सभागार में पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो0 अली अशरफ फातमी ने प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ0 तनवीर हसन, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 अनवर आलम, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, प्रदेश महासचिव मो0 फैयाज आलम कमाल एवं प्रदेश महासचिव मो0 गुलाम रब्बानी के साथ संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद जी और नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने जो मुझपर भरोसा किया है मैं उस भरोसे और यकीन को पूरी मजबूती के साथ पार्टी के संगठन और अल्पसंख्यकों के समस्याओं के निदान के लिए हर गांव, मुहल्ले और हर लोगों के घर तक जाकर उनके बीच लालू जी के विचार और तेजस्वी जी के कार्यों का प्रचार-प्रसार करूंगा। दो हफ्ते के अन्दर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष, और प्रदेश पदाधिकारी के साथ बैठक करेंगे और सभी के कामों की समीक्षा की जायेगी और पूरी सक्रियता के साथ पार्टी संगठन को मजबूत बनाने के अभियान में सभी को मिलकर लगना होगा।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी ने कहा कि वोट को लूटने की तैयारी चुनाव आयोग के माध्यम से की जा रही है, उस पर हमसभी को सजग रहकर अपने हक और अधिकार के लिए संघर्ष और आन्दोलन का कार्यक्रम के साथ ही साथ इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि किसी भी वोटर का नाम और खासतौर से अल्पसंख्यक समाज के वोटर का नाम नहीं कटे, इसके लिए सभी को पूरी सर्तकता बरतनी होगी और पूरी गंभीरता के साथ एसआईआर के मामले में चुनाव आयोग के द्वारा जो कार्य किये जा रहे हैं उस पर ध्यान रखना होगा। इंडिया महागठबंधन तेजस्वी जी के नेतृत्व में पूरी मजबूती के साथ जनता और जनता के हितों के लिए कार्य कर रही है साथ ही अल्पसंख्यक समाज को मजबूती देने के दिशा में जो कार्य लालू जी और तेजस्वी जी ने की है उसको आगे बढ़ाना होगा।
इन्होंने आगे कहा कि बिहार में 20 सालों में शिक्षा और तालिम के माहौल को एनडीए सरकार ने पूरी तरह से फीसड्डी बना दिया है और नीति आयोग के रिपोर्ट में भी ये बातें स्पष्ट रूप से सामने आ गई है कि बिहार में शिक्षा के स्तर में किस तरह की गिरावट आई है। जहां बिहार शिक्षा के क्षेत्र में राज्य और केन्द्र शासित क्षेत्र को मिलाकर 36वें नम्बर पर है वहीं सेकेंडरी शिक्षा में 35वें और उच्च शिक्षा में 34वें नम्बर पर है। बिहार में सबसे ज्यादा पलायन, बेरोजगारी, गरीबी है और सरकार के स्तर से कोई काम नहीं किये जा रहे हैं। लॉ एण्ड आर्डर के मामले में बिहार पूरी तरह से फेल है। तेजस्वी जी जो बोलते हैं उस पर अमल भी करते हैं। हमारी सरकार बनी तो तेजस्वी जी के द्वारा जो भी घोषणाएं की गई है उसको पूरा किया जायेगा।
श्री फातमी ने आगे कहा कि बिहार में 20 सालों से सरकार कब्रिस्तान की घेराबंदी का प्रचार करती है। लेकिन कितने कब्रिसतान की घेराबंदी हुई ये सरजमीन पर जाने के बाद पता चलता है। हमारी सरकार बनी तो 02 सालों में सभी कब्रिस्तानों की घेराबंदी की जायेगी और विवाद का निपटारा किया जायेगा। मदरसा तालिम को बेहतर करने के लिए और इसे रोजगार और नौकरी वाला तालिम बनाया जा सके इसके लिए अलग से व्यवस्था की जायेगी। सच्चर कमिटी के रिपोर्ट में यह आया था कि अल्पसंख्यक समाज शिक्षा के क्षेत्र में काफी पिछड़ गये हैं, उनको आगे लाने के लिए तेजस्वी जी की सोच है कि अल्पसंख्यक समाज के गांव, मुहल्ले में तालिम और शिक्षा के लिए काम किया जायेगा और सभी को शिक्षा ग्रहण के लिए सुविधाएं प्रदान की जायेगी। राष्ट्रीय जनता दल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ बिहार के कोने-कोने में अकलियतों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को जानने और लालू जी के विचार तथा तेजस्वी जी के कार्यों के साथ-साथ अल्पसंख्यक समाज की भलाई के लिए जो महागठबंधन के माध्यम से तेजस्वी जी ने खाका तैयार किया है उसको अमल में लाया जायेगा।
संवाददाता सम्मेलन से पहले राष्ट्रीय जनता दल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष अली अशरफ फातमी, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ0 तनवीर हसन, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 अनवर आलम, प्रदेश महासचिव मो0 फैयाज आलम कमाल का स्वागत और इस्तकबाल साफा और टोपी देकर किया गया।
इस अवसर पर आफताब सिद्दिकी, उपेन्द्र चन्द्रवंशी, मो0 आसिफ लड्डू, मो0 हसनैन, शहनवाज सहित अन्य गणमान्य नेताओं ने सभी का स्वागत किया।
0 Response to "अकलियतों के हक और अधिकार को मजबूत बनाने के लिए लालू जी के विचार और तेजस्वी जी के कार्यों को हर घर तक पहुंचाया जायेगा : अली अशरफ फातमी"
एक टिप्पणी भेजें