जनसंख्या जागरूकता की ओर एक सार्थक पहल

जनसंख्या जागरूकता की ओर एक सार्थक पहल

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 13 जुलाई ::

विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ पटना कंकड़बाग ने रघुनाथ प्रसाद बालिका उच्च विद्यालय, कंकड़बाग, पटना में एक जागरूकता व्याख्यान का आयोजन कर समाज के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। इस कार्यक्रम में जनसंख्या वृद्धि से जुड़े सामाजिक, आर्थिक एवं स्वास्थ्य संबंधी पहलुओं पर गंभीर से विचार-विमर्श हुआ। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष रोटेरियन अजीत कुमार सिन्हा ने की। व्याख्यान में तीन प्रमुख वक्ताओं ने अपनी विशेषज्ञता से छात्राओं और उपस्थितजनों को जागरूक किया। मुख्य वक्ता में डॉ. अर्चना भारती, एसोसिएट प्रोफेसर, आईजीआईएमएस, पटना ने जनसंख्या वृद्धि के स्वास्थ्य और संसाधनों पर पड़ने वाले प्रभावों की वैज्ञानिक दृष्टिकोण से व्याख्या की। उन्होंने कहा कि यदि जनसंख्या नियंत्रण नहीं किया गया, तो आने वाले समय में जल, भोजन और स्वास्थ्य सेवाएं गंभीर संकट में होगी।

डॉ. कल्पना प्रसाद, एक प्रतिष्ठित स्त्री रोग विशेषज्ञ, ने महिलाओं के प्रजनन स्वास्थ्य और परिवार नियोजन की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने किशोरियों को शरीर और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देने की आवश्यकता पर जोर दिया, जिससे वह भविष्य में जागरूक निर्णय ले सकें।

विद्यालय की प्राचार्या ऋतु कुमारी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश का भविष्य युवा वर्ग के हाथ में है और जागरूकता ही समाज में बदलाव की नींव होती है।

छात्राओं के साथ-साथ रोटरी क्लब के वरिष्ठ सदस्य रोटेरियन बलिराम श्रीवास्तव और रोटेरियन शैलेश कुमार की सक्रिय भागीदारी ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. मणि भूषण ने सभी वक्ताओं, विद्यालय प्रबंधन और सहयोगियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार के जनजागरूकता कार्यक्रम सामाजिक बदलाव की दिशा में प्रभावी कदम हैं।
कार्यक्रम के अंत में रोटरी क्लब की ओर से सभी वक्ताओं और विद्यालय की प्राचार्या को स्मृति चिन्ह एवं क्लब की स्मारिका देकर सम्मानित किया गया। क्लब अध्यक्ष अजीत कुमार सिन्हा ने कहा, “हमारा उद्देश्य सिर्फ कार्यक्रम करना नहीं है, बल्कि समाज में जागरूकता की एक स्थायी लहर पैदा करना है।”

यह आयोजन न केवल एक सूचनात्मक सत्र था, बल्कि यह रोटरी क्लब ऑफ पटना कंकड़बाग की सेवा, समर्पण और सामाजिक प्रतिबद्धता का जीवंत प्रमाण भी बना।
                     ------------

0 Response to "जनसंख्या जागरूकता की ओर एक सार्थक पहल"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article