मधेपुरा के 39 प्रतिभागी बनेंगे ‘सुरक्षित तैराकी मास्टर ट्रेनर

मधेपुरा के 39 प्रतिभागी बनेंगे ‘सुरक्षित तैराकी मास्टर ट्रेनर

बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा नौ दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ

बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (BSDMA) द्वारा डूबने की घटनाओं की रोकथाम हेतु संचालित ‘सुरक्षित तैराकी कार्यक्रम’ के अंतर्गत आज पटना स्थित राष्ट्रीय अंतर्देशीय नौवहन संस्थान में मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण के 32वें बैच का शुभारंभ हुआ। इस बैच में मधेपुरा जिले के आलमनगर, सिंहेश्वर, चौसा, उदाकिशुनगंज, मधेपुरा सदर एवं शंकरपुर प्रखंडों के कुल 57 प्रतिभागियों ने मास्टर्स ट्रेनर प्रशिक्षण पूर्व अर्हता जांच में भाग लिया। जिनमें 39 प्रतिभागियों ने निर्धारित 100 मीटर की तैराकी परीक्षा में   सफलता प्राप्त की। ये प्रशिक्षु मास्टर ट्रेनर्स के लिए आयोजित 9 दिवसीय प्रशिक्षण में भाग लेंगे।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम 22 जुलाई से प्रारंभ होकर 30 जुलाई 2025 तक चलेगा। इस दौरान प्रतिभागियों को तैराकी की विभिन्न तकनीकों, डूबने से बचाव, त्वरित आपदा प्रत्युत्तर, प्राथमिक उपचार, बाल संरक्षण तथा सामुदायिक जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स अपने-अपने पंचायतों एवं प्रखंडों में समुदाय को डूबने से बचाव हेतु जागरूक करेंगे। साथ ही 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को तैराकी एवं जीवन रक्षा कौशल का प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। यह प्रशिक्षण राज्य में डूबने की घटनाओं की रोकथाम की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है।
प्रशिक्षण के पहले दिन प्राधिकरण के वरीय सलाहकार डॉ. जीवन कुमार ने प्रतिभागियों से संवाद करते हुए उन्हें इस मिशन की महत्ता तथा उनके सामाजिक उत्तरदायित्व से अवगत कराया। इस अवसर पर निनी के विशेषज्ञ प्रशिक्षक, प्राधिकरण के जनसंपर्क पदाधिकारी श्री मुकुंद कुमार, तथा प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

0 Response to "मधेपुरा के 39 प्रतिभागी बनेंगे ‘सुरक्षित तैराकी मास्टर ट्रेनर"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article