एकंगर सराय नालंदा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में उमड़े लोग
• 1000 से अधिक लोगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण
• पारस हॉस्पिटल पटना और स्व. डाॅ. लाल सिंह त्यागी स्मृति की ओर से किया गया था आयोजन
एकंगर सराय नालंदा।
स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल, पटना एवं स्व. डाॅ. लाल सिंह त्यागी स्मृति के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को एकदिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्व. डाॅ. लाल सिंह त्यागी सकिॅट हाउस एकंगर सराय नालंदा र्में आयोजित इस शिविर में कुल 1000 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया और विभिन्न रोगों की जांच के साथ विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श प्राप्त किया।
सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चले इस शिविर में बीपी, रैंडम ब्लड शुगर, स्याप्टोमेट्री, बीएमडी, ईसीजी सहित कई आवश्यक जांचें निःशुल्क की गईं। साथ ही जनरल मेडिसिन, हड्डी रोग, त्वचा रोग,, न्यूरोलॉजी, हृदय रोग, किडनी व मूत्र रोग, पेट रोग, कैंसर एवं ईएनटी (कान-नाक-गला) से संबंधित समस्याओं के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा परामर्श दिया गया।
सबसे अधिक रोगी हृदय, हड्डी और न्यूरोलॉजी से संबंधित समस्याओं के थे। कुछ मरीज ऐसे भी मिले जिन्हें पहले से इलाज चल रहा था, जिन्हें आगे हॉस्पिटल में विस्तार से इलाज कराने की सलाह दी गई।
डॉक्टरों की टीम में डाॅ. प्रकाश सिंहा विभागाध्यक्ष पल्मोलॉजिस्ट , डॉ, आरएन टैगोर (मेडिकल ऑन्कोलॉजी), डाॅ. जीशान अली (हड्डी रोग विशेषज्ञ)
डॉ नेहा (स्त्री रोग विशेषज्ञ)
डॉ. पंकज (कार्डियोलॉजी)
डॉ नैय्यर (आंतरिक चिकित्सा) डॉ शैलेश (गैस्ट्रोलॉजी) इनके अलावा और भी कई डॉक्टर शामिल रहे।
मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर के संबंध में पारस एचएमआरआई के *जोनल डायरेक्टर अनिल कुमार* ने कहा कि पारस एचएमआरआई आम जनता के लिए हमेशा फिक्र मंद रहता है। पारस एचएमआरआई और मरीजों के बीच संबंध अटूट बना रहे है, इसके लिए इस तरह के आयोजन जरूरी होते हैं। हम आम जन की सेवा के लिए उपलब्ध हैं, यह मैसेज आमलोगों तक जाना चाहिए। आगे भी इस तरह के मुफ्त जांच शिविर आयोजित होते रहेंगे।
आयोजन को सफल बनाने में शिवम सिंह ने सराहनीय भूमिका निभाई।
0 Response to "एकंगर सराय नालंदा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में उमड़े लोग"
एक टिप्पणी भेजें