हम सभी को मिलकर वक्फ, दस्तूर के साथ वोटर बचाने के अभियान में सजग रहकर भाजपा की साजिशों को नाकाम करना है: तेजस्वी प्रसाद यादव

हम सभी को मिलकर वक्फ, दस्तूर के साथ वोटर बचाने के अभियान में सजग रहकर भाजपा की साजिशों को नाकाम करना है: तेजस्वी प्रसाद यादव

पटना 29 जून 2025 
आज पटना के गांधी मैदान में "वक्फ बचाओ -दस्तूर बचाओ "कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि उत्तर से दक्षिण पूरब से पश्चिम हिंदुस्तान की सरजमीन का हरेक इंच, हरेक पन्ने और  इतिहास चीख -चीख कर इस बात की गवाही दे रहा है कि देश की आजादी और स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई  हमसबों ने मिलकर लड़ी। चाहे हिंदू हो, या मुसलमान ,  सिख हो या ईसाई हरेक ने आजादी की लड़ाई लड़ी और देश के लिए कुर्बानी दी है। यह देश किसी के बाप का नहीं ,ये देश सबका है। देश की आजादी में अशफ़ाक उल्लाह खान हो या भगत सिंह सब लोगों ने शहादत दी, तब हम लोगों को आजादी मिली। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि भाजपा सभी का अधिकार छीनना चाहती है।  भाजपा सत्ता से जाने वाली है तो हम सबके गरीब, पिछड़ा, दलित ,अति पिछड़ा ,आदिवासी और अल्पसंख्यक समाज के वोट के अधिकार को ही छिनना चाहती है। अभी इलेक्शन कमिशन का नोटिफिकेशन जारी हुआ है जिसमें 8 करोड़ वोटर की नई सूची बनाने की बात की गई है वह भी मात्र 25 दिनों में। ध्यान रखिएगा सभी लोग कि किसी का नाम हटे नहीं।
 नहीं तो ये वोटर लिस्ट से नाम हटाकर आपके नागरिक अधिकार को छीन लेंगे और आपके पेंशन, राशन ,छात्रवृत्ति और अन्य योजनाओं को बंद कर देंगे। इस साजिशों के खिलाफ हम सभी को मिलकर लड़ना है वक्फ , दस्तूर  के साथ-साथ वोटर बचाने के अभियान में सजग रहना है और भाजपा की साजिशों को मिलकर नाकाम करना है। इस अवसर पर अब्दुल बारी सिद्दीकी, राज्यसभा सांसद श्री संजय यादव, जहानाबाद के सांसद श्री सुरेंद्र प्रसाद यादव,राजद के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन,  सैयद फैसल अली,मो नेहालुद्दीन , डॉक्टर शमीम अहमद, मो कारी शोहैब, मो शाहनवाज आलम, इसराइल मंसूरी, मो अंजार नईमी , मो इजहार असफी, सऊद  आलम, सैयद रुकनुद्दीन, एजाज अहमद,डॉ अनवर आलम, विश्वनाथ यादव सहित बड़ी संख्या में सांसद , विधायक के अन्य गणमान्य नेतागण शामिल हुए।
        ज्ञात हो कि "वक्फ बचाओ दस्तूर बचाओ कॉन्फ्रेंस" का आयोजन ईमारत- ए- शरिया एवं अन्य धार्मिक मुस्लिम संगठनों की ओर से की ओर से किया गया था। अमीरे शरीयत मौलाना फैसल वली रहमानी साहब के नेतृत्व में कांफ्रेंस का आयोजन किया गया।
 राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि वक्फ बचाओ - दस्तूर बचाओ कॉन्फ्रेंस में शामिल होने वालों के लिए राष्ट्रीय जनता दल की ओर से विभिन्न चौक चौराहे पर पेयजल की सुविधा प्रदान की गई और कार्यक्रम में सहयोग किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में राष्ट्रीय जनता दल के अल्पसंख्यक समाज के नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थित रही।

0 Response to "हम सभी को मिलकर वक्फ, दस्तूर के साथ वोटर बचाने के अभियान में सजग रहकर भाजपा की साजिशों को नाकाम करना है: तेजस्वी प्रसाद यादव "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article