अब और ज्यादा फायर लेकर लौटे हैं पुष्पा राज; ज़ी सिनेमा पर 20 मिनट के अनदेखे एक्शन के साथ देखिए ‘पुष्पा 2 : द रूल रिलोडेड’!

अब और ज्यादा फायर लेकर लौटे हैं पुष्पा राज; ज़ी सिनेमा पर 20 मिनट के अनदेखे एक्शन के साथ देखिए ‘पुष्पा 2 : द रूल रिलोडेड’!

ज़ी सिनेमा लेकर आ रहा है जबर्दस्त पुष्पा एक्सपीरियंस, यानी इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर का एक्सटेंडेड एडिशन – ‘पुष्पा 2 : द रूल रिलोडेड’। इसमें शामिल हैं 20 मिनट की अनरीलीज़्ड फुटेज, जो फिर से दिखाती है वही आग, वही गुस्सा और वही अंदाज़। नए हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन से लेकर इमोशनल मोमेंट्स तक, इस एक्सटेंडेड संस्करण फैंस के लिए वो सबकुछ है जिसकी उन्हें कमी तो थी, लेकिन पता नहीं था। देखिए ‘पुष्पा 2 : द रूल रिलोडेड’ रविवार, 29 जून को शाम 7 बजे, सिर्फ ज़ी सिनेमा पर।

डायरेक्टर सुकुमार कहते हैं, “पुष्पा की दुनिया इतनी बड़ी है कि इसमें हमेशा कुछ और जानने को होता है। इस एक्सटेंडेड वर्ज़न में कुछ ऐसे सीन शामिल हैं जो हमें लगता है कि पुष्पा के सफर को और बेहतर तरीके से समझाते हैं और कहानी को दर्शकों के लिए और भी पूरा बनाते हैं। हमें खुशी है कि ज़ी सिनेमा इस वर्ज़न को देशभर के घरों तक लेकर आ रहा है - ये वही कट है जिसे पूरी तरह देखा जाना चाहिए। इसमें वही सबकुछ और ज़्यादा है, जो दर्शकों को पुष्पा की दुनिया में सबसे ज़्यादा पसंद आता है।”
ज़ी सिनेमा पर ‘पुष्पा 2: द रूल’ का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर पहले ही व्यूअरशिप के नए रिकॉर्ड बना चुका है और अब इस खास रिलोडेड वर्ज़न में दर्शकों को 20 मिनट की ऐसी अनदेखी फुटेज देखने को मिलेगी, जो थिएटर रिलीज़ से एडिट कर दी गई थी। ये सीन्स न सिर्फ पुष्पा राज के इमोशनल पहलुओं को और करीब से दिखाते हैं, बल्कि श्रीवल्ली के साथ उसके बदलते रिश्ते और दुश्मनों के साथ उसकी टक्कर को भी और धमाकेदार अंदाज में सामने लाते हैं। इस वर्ज़न में आपको मिलेंगे लंबे एक्शन सीक्वेंस, सीटीमार डायलॉग्स और ऐसे दमदार मोमेंट्स जो कहानी और किरदारों को एक नया मोड़ देते हैं। यह एक्सटेंडेड कट टीवी पर देखने के अनुभव को और भी रोमांचक बना देता है, और दर्शकों को ड्रामा, एक्शन और इमोशन का वही फुल-पैक्ड स्केल देता है, जिसका उन्हें बेसब्री से इंतज़ार था।

तो आप भी वाइल्डफायर एंटरटेनमेंट के लिए तैयार हो जाइए और अपनों के साथ देखिए ‘पुष्पा 2: द रूल रिलोडेड’ रविवार, 29 जून, को शाम 7 बजे, सिर्फ ज़ी सिनेमा पर।

0 Response to "अब और ज्यादा फायर लेकर लौटे हैं पुष्पा राज; ज़ी सिनेमा पर 20 मिनट के अनदेखे एक्शन के साथ देखिए ‘पुष्पा 2 : द रूल रिलोडेड’!"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article