कांग्रेस ने सड़क से संसद और जेपीसी से कोर्ट तक वक्फ कानून की खिलाफत की है: डॉ सैय्यद नासिर हुसैन
*वक्फ कानून के लगातार लड़ाई लडेगी कांग्रेस: डॉ सैय्यद नासिर हुसैन*
*भाजपा का सोशलिस्ट और सेक्युलर शब्दों को संविधान से हटाने की वकालत करना गलत: डॉ सैय्यद नासिर हुसैन*
*पटना. रविवार, 29 जून, 2025*
वक्फ संशोधन कानून पर पटना में आयोजित विरोध प्रदर्शन में शामिल होने पटना पहुंचे अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद डॉ सैय्यद नासिर हुसैन ने विरोध प्रदर्शन के बाद प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया।
राष्ट्रीय महासचिव व सांसद डॉ सैय्यद नासिर हुसैन ने कहा कि पटना में वक्फ एक्ट को लेकर गांधी मैदान में बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ। इस विरोध प्रदर्शन में देश के नेता विपक्ष राहुल गांधी और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को आमंत्रण था लेकिन पूर्व कार्यक्रम के कारण उन्होंने अपना संदेश आज यहां भेजने का काम किया। संसद में बिल संख्याबल पर कानून बन जाती है। भाजपा सेक्युलर शब्द को संविधान से निकालने के लगातार प्रयास में है और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की पहचान को खत्म करने की कवायद यह चल रही है। ये भाजपा के द्वारा संगठित तौर पर देश की संविधान को खत्म करने की ओर कदम है। ये संविधान बदलने की पूरी तैयारी कर रखे थे और इसीलिए बार बार संविधान में प्रदत्त अनुच्छेद का ही इस्तेमाल करके भाजपा अंतिम प्रयास कर रही है। संविधान के संशोधन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा देश में नफरत फैलाने, ऊंच नीच को बढ़ाने, असमानता बढ़ाने और देश की निरपेक्षता पर हमला कर रहे हैं। विकास और देश की बेहतरी के मुद्दे पर भाजपा चुनाव नहीं लड़ना चाहती है इसलिए वो ऐसे मुद्दों को चुनकर हमेशा देश को दंगे फसाद में झोंकने की ओर कोशिश की जा रही है। वक्फ बाई यूजर पर भी बोलते हुए उन्होंने कहा कि जिस समुदाय के लिए यह कानून बना है उसमें दूसरे धर्म के लोगों को डालकर परेशान किया जा रहा है। चार सौ साल पहले बनें मस्जिद और इबादतगाह के कागजात मांगे जाएंगे और बार बार मुस्लिम समुदाय के लोगों के जमीन को हड़पने की कोशिश करेंगे। जिलाधिकारी को सौंपे गए विवाद को सुलझाने के पूरे हक को दागदार बताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार और वक्फ के बीच ही जमीन को लेकर विवाद है और ऐसे में सरकार का प्रतिनिधि जो जिलाधिकारी होता है जिसको कोई हक नहीं ही सुप्रीम कोर्ट के अनुसार फिर भी उसे ही विवाद सुलझाने की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है।
संयुक्त संसदीय समिति में जब कांग्रेस पार्टी ने इस वक्फ कानून के खिलाफ विरोध किया बावजूद इसके सरकार ने उसे अनसुना कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने जैसे ही हमारे जेपीसी में पूछे सवालों को वापस इनसे पूछा तो सरकार निरुत्तर हो गई।
बाबा साहब अम्बेडकर के सिद्धांतों को याद करते हुए डॉ सैय्यद नासिर हुसैन ने कहा कि संशोधन के ऊपर भी संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर ने नियम बनाए हैं वरना ये अब तक सबकुछ बदल दिए होते। साथ ही उन्होंने वक्फ की संपत्तियों के पंजीकरण पर सवाल उठाने पर गंभीर सवाल सरकार से करते हुए उन्होंने कहा कि जिस सरकार ने खुद कहा था कि सभी डेटा डिजिटल हो चुके हैं और अब अपने ही सरकार की इस स्वीकारोक्ति को झुठला रही है।
साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद डॉ सैय्यद नासिर हुसैन ने कहा कि सरकार लगातार वक्फ को बिना समझे केवल वोट बैंक के लिए ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही है। कांग्रेस ने जेपीसी से लेकर संसद और कोर्ट तक में वक्फ पर लगातार संघर्ष कर रही है।
संविधान से सोशलिस्ट और सेक्युलर शब्दों के हटाने की भाजपा नेताओं की बात पर भी उन्होंने आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि देश के गरीब और धर्मनिरपेक्ष जनता को परेशान करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर इस मामले पर चुप्पी को भी गैर जिम्मेदार बताते हुए कहा कि समाजवाद से उपजे नीतीश कुमार कम से कम भाजपा की खिलाफत करें या फिर अपनी पार्टी को भाजपा में समाहित कर लें।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद डॉ सैय्यद नासिर हुसैन का प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में स्वागत और अभिनंदन किया।
संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून पूरी तरीके से अकलियत समाज को डराने वाला कानून है। साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग को लेकर भी मतदाता सत्यापन पर भी सरकार को घेरते हुए कहा कि वहां भी आम और पिछड़े लोगों को डराने का काम किया जा रहा है।
संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रीय मीडिया कॉर्डिनेटर अभय दुबे, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़,पूर्व विधायक सुनीता देवी ,प्रवक्ता डॉ स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय, सौरभ सिन्हा, अजय चौधरी , असित नाथ तिवारी, ज्ञान रंजन, सत्येंद्र कुमार सिंह सहित अन्य नेतागण मौजूद रहें।
0 Response to "कांग्रेस ने सड़क से संसद और जेपीसी से कोर्ट तक वक्फ कानून की खिलाफत की है: डॉ सैय्यद नासिर हुसैन"
एक टिप्पणी भेजें