कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने किया सरकार के खिलाफ जंग-ए-ऐलान नौकरी दो या सत्ता छोड़ो: राजेश राम
*युवाओं के रोजगार के लिए 38 जिलों में 25 राष्ट्रीय नेताओं के साथ कांग्रेस करेगी प्रदर्शन: राजेश राम*
*पटना. मंगलवार, 10 जून 2025*
बिहार की नीतीश सरकार युवाओं के भविष्य और सपनों की हत्यारी बन चुकी है। इसपर हमलावर बिहार कांग्रेस ने नीतीश सरकार से सीधे सीधे पांच सवाल कर दिए।पक्की नौकरी, सुरक्षित रोजगार और जनसुविधा देने में विफल बिहार सरकार अब जनाक्रोश का सामना करने जा रही है। इसी के तहत कांग्रेस पार्टी ने घोषणा की है कि बिहार के 38 जिलों में जिला रोजगार केन्द्रों पर व्यापक प्रदर्शन किया जाएगा।
यह जानकारी आज पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश राम ने पत्रकारों से साझा की।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि कहा कि नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डबल इंजन सरकार ने बिहार की स्थिति बद से बदतर कर दी है। राज्य सरकार के पास 5 लाख से अधिक पद रिक्त हैं, बावजूद इसके कोई नियमित बहाली नहीं की जा रही। लाखों शिक्षित युवा डिग्री लेकर बेरोजगार बैठे हैं। रोजगार पंजीयन का कोई मूल्य नहीं है, जब भर्ती ही नहीं हो रही।
*प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने पांच सीधे सवाल बिहार की सरकार से किया।*
हमारा सवाल है कि जब सरकार युवाओं को अवसर नहीं दे पा रही है, तो रोजगार कार्यालय क्यों चल रहे हैं ?
* परीक्षा लीक, अग्निपथ और पलायन पर कांग्रेस की चिंता- नेताओं ने बताया, कि हर प्रतियोगी परीक्षा का पर्चा लीक होना आम बात बन चुकी है।सरकार कार्रवाई के नाम पर सिर्फ दिखावा करती है। ऐसे ही ‘अग्निपथ योजना’ ने युवाओं के लिए सेना का सपना भी छीन लिया है। हर साल करीब 4 करोड़ बिहारी युवा काम की तलाश में दूसरे राज्यों में पलायन करने को मजबूर हैं, क्योंकि यह सरकार बहरी बनकर बैठी है। राज्य के 4.5 लाख होम गार्ड व संविदा शिक्षक भी सरकार की उदासीनता से परेशान हैं।
* भ्रष्टाचार और लापरवाही का आरोप- कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि यह सरकार भ्रष्टाचार और धांधली में पूरी तरह लिप्त है। शासन-प्रशासन पर लूट और भाई-भतीजावाद का कब्जा है, इसलिए कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं होती।
* आंदोलन की घोषणा- इन मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने 38 जिलों में ज़िला रोजगार कार्यालयों पर प्रदर्शन का ऐलान किया है। प्रदर्शन की 12 जून 2025 और समय: सुबह 11 बजे एवं समस्त जिलों में जिला रोजगार केन्द्र पर रहेगा।
साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि इस आंदोलन का नेतृत्व नेतागण करेंगे, इसमें बतौर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मैं भी शामिल रहूंगा और यह कार्यक्रम राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के मार्गदर्शन में आयोजित होने वाला है, इसलिए उन्होंने समस्त प्रतियोगी और बेरोजगार युवाओं से अपील भी की इस प्रदर्शन में शामिल होकर अपने हक की लड़ाई लड़ने को कांग्रेस पार्टी के साथ आगे आएं।
साथ ही उन्होंने बताया कि 25 राष्ट्रीय नेता इस प्रदर्शन की अगुवाई करेंगे।
संवाददाता सम्मेलन में चीफ मीडिया कॉर्डिनेटर संजीव सिंह, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जेना, युवा कांग्रेस की संयोजक बिंदिया बनर्जी, प्रियंका सनप , ज्ञान रंजन सहित अन्य नेतागण मौजूद रहें।
0 Response to "कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने किया सरकार के खिलाफ जंग-ए-ऐलान नौकरी दो या सत्ता छोड़ो: राजेश राम"
एक टिप्पणी भेजें