मिलर स्कूल के ग्राउण्ड में श्रम संसाधन विभाग की तरफ से एक दिवसीय नियोजन मेला का आयोजन किया गया।
आज दिनांक-10.06.2025 को मिलर स्कूल के ग्राउण्ड में श्रम संसाधन विभाग की तरफ से एक दिवसीय नियोजन मेला का आयोजन किया गया। यह मेला नियोजन भवन स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय के द्वारा आयोजित किया गया था। वित्तीय वर्ष 2025-26 का यह पहला मेला है। दूसरा मेला संभवतः दो माह बाद आयोजित किया जाएगा। आज के नियोजन मेला में 32 कम्पनियों निजी नियोजकों ने भाग लिया था। जिसमें प्रमुख निजी नियोजक हैः-
HDFC Life, SBI Life, Shiv Shakti Agriculture Ltd., SIS Securities, Leader Autosales Pvt. Ltd., Urmila International Service Pvt. Ltd., Taj City Centre, Patna, Swiggy, Patna, Filipkart
मेलें में भाग लेने वाली कम्पनियों ने ऑन स्पॉट एवं बाद में साक्षात्कार लेकर जॉब देने की नीति के तहत कार्य किया है। मेले में ऑन स्पॉट चयन भी किया गया है। जिसे मेला स्थल पर ही नियुक्ति पत्र समर्पित कर दिया गया है। वैसी कम्पनियों जिनके द्वारा साक्षात्कार हेतु चयन किया गया है वैसे अभ्यर्थियों की संख्या 605 है। विभिन्न नियोजकों को मेला स्थल पर कुल 1946 बायो डॉटा प्राप्त हुआ है। मिलर स्कूल में आयोजित नियोजन मेला सुबह 10:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक संचालित रहा। इसमें लगभग 3248 अभ्यर्थियों ने विभिन्न काउन्टरों से रोजगार हेतु सम्पर्क किया। मेले में कुल सरकारी स्टॉल की संख्या 04 थी। सरकारी स्टॉल पर कुल 798 बेरोजगार युवाओं को मार्गदर्शन दिया गया। माननीय विधायक द्वारा के०वाई०पी० के 12 अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस नियोजन मेला में चयनित अभ्यार्थी निजी क्षेत्र में अपना कार्य दायित्व समर्पित करेंगे। मेले का विधिवत उद्घाटन सम्मिलित रूप से दीघा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री संजीव चौरसिया, उप निदेशक (नियोजन) पटना प्रमण्डल, पटना श्री श्याम प्रकाश शुक्ल, सहायक निदेशक (नियोजन) श्री अंकित राज, श्री नूर अहसन नियोजन पदाधिकारी श्री आदित्य प्रकाश एवं सुश्री गार्गी के द्वारा किया गया। इस नियोजन मेला में सभी पांचों जिला कौशल प्रबंधक के अतिरिक्त अवर प्रादेशिक नियोजनालय के सभी कर्मी भी मेला के सफल आयोजन हेतु उपस्थित थे। पूर्व में पटना का नियोजन मेला आई०टी०आई० दीघा, पटना में संचालित होता था। लेकिन इस बार मिलर स्कूल में मेला आयोजित किया गया। भीषण गर्मी के बाद भी बेरोजगार युवाओं की भारी उपस्थित इस बात को साबित करती है कि युवाओं ने अपने बेरोजगारी को समाप्त करने की कोशिश की है।
0 Response to "मिलर स्कूल के ग्राउण्ड में श्रम संसाधन विभाग की तरफ से एक दिवसीय नियोजन मेला का आयोजन किया गया।"
एक टिप्पणी भेजें