जनहित के मामलों को सर्वाेच्च प्राथमिकता; कार्य-संस्कृति को सुदृढ़ करने पर विशेष बल दिया जाएगाः डीएम
माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान की गई 32 घोषणाओं तथा पीएमजी के तहत 30 से अधिक विकास योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा: डीएम ने कहा
--------------------------------
आम जनता के प्रति कार्यालयों में अच्छा व्यवहार सुनिश्चित करने का डीएम ने दिया पदाधिकारियों को निदेश
------------------------
विधि-व्यवस्था संधारण से कोई समझौता नहीं; विकासात्मक एवं लोक-कल्याणकारी योजनाओं का तत्परता से क्रियान्वयन किया जाएगाः डीएम
------------------------------
प्रशासन में पारदर्शिता, उत्तरदायित्व एवं संवेदनशीलता सुदृढ़ की जाएगीः डीएम
----------------------
विभिन्न विभागों के पदाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर दायित्वों का निर्वहन करेंगेः डीएम ने कहा
------------------------------
पटना, सोमवार, दिनांक 02 जून, 2025ः जिलाधिकारी, पटना डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने कहा है कि जनहित के मामलों को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी जाएगी। विकासात्मक एवं लोक-कल्याणकारी योजनाओं का तत्परतापूर्वक सफल क्रियान्वयन कराया जाएगा। वे आज समाहरणालय में निवर्तमान जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह से प्रभार ग्रहण करने के बाद अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।
प्रभार ग्रहण करने के बाद जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. द्वारा जिला प्रशासन के पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया गया। उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि पूरा जिला प्रशासन टीम भावना से काम कर रहा है। सभी पदाधिकारी अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित कर जनहित के कार्यों को सम्पन्न करेंगे। प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप के तहत लगभग 30 विकास योजनाएँ जिला में चल रही है। इन सबका गुणवत्तापूर्ण ढंग से ससमय क्रियान्वयन किया जाएगा। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा पटना जिला में 21 फरवरी, 2025 को प्रगति यात्रा के दौरान 10,871 (दस हजार आठ सौ एकहत्तर) करोड़ रुपया से अधिक की विकास योजनाओं से संबंधित 32 घोषणाएँ की गई थी जिसका राज्य सरकार द्वारा शीघ्र स्वीकृति प्रदान कर दी गई थी। इन सभी का तेजी से क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसका विधिवत अनुश्रवण करते हुए ससमय पूरा किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारियों तथा जिला-स्तरीय पदाधिकारियों के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत सभी प्रखंडों की गतिविधियों का नियमित अनुश्रवण किया जाएगा। राजस्व, आपदा प्रबंधन, आपूर्ति, विकास सहित सभी विषयों पर समुचित ध्यान देने का निदेश दिया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के विकास में सभी स्टेकहोल्डर्स का सहयोग एवं योगदान अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि जनता से जो फीडबैक प्राप्त होगा उसपर विधिवत कार्य किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा डॉ. अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान, महिला संवाद एवं नगर संवाद के माध्यम से जनता से सार्थक संवाद स्थापित किया जा रहा है। इन सभी संवाद कार्यक्रमों में जो सुझाव प्राप्त हो रहा है या होगा उसपर त्वरित गति से प्रक्रियानुसार कार्य किया जाएगा। जिला जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों का तत्परतापूर्वक निष्पादन सुनिश्चित किया जाएगा। जनता की आकांक्षाओं पर जिला प्रशासन खरा उतरेगा।
जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने कहा कि सरकार के निदेशों के अनुरूप तत्परता से कार्य किया जाएगा। कार्यालय-संस्कृति को सुदृढ़ करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। बायोमेट्रिक एटेंडेंस प्रणाली के माध्यम से कर्मियों की ससमय उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। आम लोगों के प्रति कार्यालयों में अच्छा व्यवहार हो इसके लिए सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निदेशित किया गया है। कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लक्षित वर्ग तक पहुँचे इसके लिए सभी पदाधिकारियों को तत्पर तथा प्रतिबद्ध रहने का निदेश दिया गया है। गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए योजनाओं का ससमय क्रियान्वयन करने के लिए सभी पदाधिकारियों को निदेश दिया गया है। सात निश्चय, लोक शिकायत निवारण, आपदा प्रबंधन सहित जनहित के सभी विषयों पर विशेष ध्यान देने का निदेश दिया गया। मेट्रो, सड़क, पुल आदि के निर्माण में भू-अर्जन के लंबित मामलों को त्वरित गति से निष्पादित किया जाएगा।
डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने कहा कि विधि-व्यवस्था संधारण से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। प्रशासन में पारदर्शिता एवं उतरदायित्व सुनिश्चित की जाएगी। सभी पदाधिकारी आपस में सुदृढ़ समन्वय तथा सार्थक संवाद स्थापित कर जनता के कार्यों का संवेदनशीलता के साथ निष्पादन करेंगे।
0 Response to "जनहित के मामलों को सर्वाेच्च प्राथमिकता; कार्य-संस्कृति को सुदृढ़ करने पर विशेष बल दिया जाएगाः डीएम"
एक टिप्पणी भेजें