पीएम मोदी के अद्भुत साहस ने दिखा दिया यह नया भारत है: डॉ. दिलीप जायसवाल

पीएम मोदी के अद्भुत साहस ने दिखा दिया यह नया भारत है: डॉ. दिलीप जायसवाल


*ऑपरेशन 'सिंदूर' से मिला 'उजड़ी मांग की सिंदूर' का जवाब: डॉ. दिलीप जायसवाल*

*नया भारत घर में घुसने वालों को सहने को तैयार नहीं: डॉ. दिलीप जायसवाल*

*ऑपरेशन सिंदूर के लिए हिंदुस्तान की सेना पर आज पूरा देश गर्व कर रहा है: डॉ. दिलीप जायसवाल*

*नया भारत में शब्द नहीं, शौर्य बोलता है: डॉ. दिलीप जायसवाल*

पटना, 7 मई। बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने भारतीय सेना के पाकिस्तान में घुसकर किए गए सफल ऑपरेशन सिंदूर की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस ऑपरेशन में मारे गए आतंकियों के परिवारों को आज पता चला होगा कि किसी के परिजनों की मौत से कितनी पीड़ा होती है।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के अद्भुत साहस ने ऑपरेशन सिंदूर से दिखा दिया कि यह नया भारत है, जो दूसरे के घरों में घुसकर मारता है।

उन्होंने कहा, "पीएम मोदी के अद्भुत साहस ने दुनिया को यह दिखा दिया कि यह नया भारत है। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों की जाति नहीं बल्कि धर्म पूछकर हत्या की गई थी। मासूम लोगों का इस लड़ाई से कोई लेना-देना नहीं था, मगर वे हिंदू थे।"

भाजपा अध्यक्ष डॉ. जायसवाल ने कहा कि इस हमले के बाद जब पीएम मोदी और राजनाथ सिंह से महिलाओं ने पूछा था कि हमारी मांग के सिंदूर का हिसाब और जवाब कब मिलेगा? आज इसी सिंदूर का जवाब भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' से दे दिया है। भारत ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया है।

उन्होंने कहा कि भारतीय सेना, प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का यह नया भारत सहने को तैयार नहीं है। आतंकवादी गतिविधियों को लेकर भारत बार-बार चेतावनी भी दे चुका है। यह हमारी सेना की तैयारी और हमारे सेना का मनोबल आज पहलगाम के निर्दोष लोगों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है।

भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर उन सभी साहसी एवं निर्दोष माता-बहनों को समर्पित है, जिनका कायराना पहलगाम हमले में सिंदूर मिट गया। जिस तरह से भारतीय सेना ने इस अद्भुत ऑपरेशन को अंजाम दिया है, हम सभी को उन पर गर्व है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वही होगा, जो देशवासी चाहेंगे।"

उन्होंने कहा कि बिहार की धरती से प्रधानमंत्री ने स्पष्ट संदेश दिया था कि आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। इसी कड़ी में अब साफ दिख रहा है कि हर एक उजड़े सिंदूर का बदला घुसकर लेंगे। अब शब्द नहीं, शौर्य बोलेगा।

0 Response to "पीएम मोदी के अद्भुत साहस ने दिखा दिया यह नया भारत है: डॉ. दिलीप जायसवाल"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article