इंग्लैंड दौरे पर जाएँगे बिहार के वैभव, बीसीए अध्यक्ष बोले- "यह पूरे राज्य का गर्व है

इंग्लैंड दौरे पर जाएँगे बिहार के वैभव, बीसीए अध्यक्ष बोले- "यह पूरे राज्य का गर्व है

*पटना, 22 मई 2025।* इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम में बिहार के युवा बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी का चयन होने पर बिहार क्रिकेट संघ (बीसीए) के अध्यक्ष श्री राकेश तिवारी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा है कि यह पूरे बिहार के लिए अत्यंत गर्व का क्षण है।

24 जून से 23 जुलाई के बीच होने वाले इस दौरे में भारतीय टीम इंग्लैंड अंडर-19 के विरुद्ध एक 50 ओवर का अभ्यास मैच, पाँच युवा वनडे और दो बहु-दिवसीय मुकाबले खेलेगी। भारतीय अंडर-19 टीम का चयन गुरुवार को जूनियर क्रिकेट कमेटी द्वारा किया गया।

बिहार के 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने हाल ही में समाप्त हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए सात मैचों में 206.56 की स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाकर पूरे देश का ध्यान आकर्षित किया।

*इस अवसर पर बीसीए अध्यक्ष श्री राकेश तिवारी ने कहा*,
*“वैभव सूर्यवंशी को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय अंडर-19 टीम में चुने जाने पर हार्दिक बधाई। बिहार क्रिकेट संघ को उनकी इस उपलब्धि पर गहरी प्रसन्नता और गर्व है। बीसीए उनके क्रिकेटीय सफर में निरंतर सहयोग करता रहेगा। वैभव की मेहनत और समर्पण प्रशंसनीय है, और हमें पूरा विश्वास है कि वे आने वाले वर्षों में भारतीय क्रिकेट को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाएंगे। अभी उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आना बाकी है।”*

गौरतलब है कि वर्ष 2024 में वैभव आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र में खरीदे गए खिलाड़ी बने थे, जब राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें ₹1.1 करोड़ में अनुबंधित किया। उसी वर्ष उन्होंने विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 में बिहार के लिए पदार्पण करते हुए बड़ौदा के खिलाफ 42 गेंदों में 71 रन बनाए और लिस्ट-ए क्रिकेट में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बन गए।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उनका प्रभाव उल्लेखनीय रहा है। चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के विरुद्ध एक युवा टेस्ट मैच में उन्होंने मात्र 58 गेंदों में शतक लगाकर भारत की ओर से सबसे तेज़ अंडर-19 टेस्ट सेंचुरी का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इसके अतिरिक्त, एसीसी अंडर-19 एशिया कप में भारत की फाइनल तक की यात्रा में भी वैभव की दो प्रभावी अर्धशतकीय पारियों ने अहम भूमिका निभाई।

*भारत अंडर-19 टीम इस प्रकार है*:
आयुष माथरे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभियगन कुंडू (उपकप्तान एवं विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर. एस. अम्बरीश, कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद इनआन, आदित्य राणा और अनमोलजीत सिंह।

0 Response to "इंग्लैंड दौरे पर जाएँगे बिहार के वैभव, बीसीए अध्यक्ष बोले- "यह पूरे राज्य का गर्व है"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article