गुप्ता धाम को धार्मिक एवं इको टूरिज़्म के रूप में विकसित किया जाए-डॉ सुरेश पासवान

गुप्ता धाम को धार्मिक एवं इको टूरिज़्म के रूप में विकसित किया जाए-डॉ सुरेश पासवान

बिहार सरकार के पूर्व पर्यटन मंत्री एवं प्रदेश उपाध्यक्ष राष्ट्रीय जनता दल डॉक्टर सुरेश पासवान ने बिगत दिनों गुप्ता धाम की यात्रा किया और महसूस किया कि रोहतास जिला अंतर्गत पौराणिक गुप्ता धाम को पर्यटन के मानचित्र में शामिल करते हुए धार्मिक एवं ईको टूरिज़्म के प्लान से विकसित किया जाना चाहिए ।
क्योंकि यह स्थल चारों तरफ़ से वनों ,पहाड़ों एवं झरनो के बीचों-बीच स्थित है जहाँ प्राकृतिक सौंदर्य की मनोरम दृश्य देखते ही बनता है ।
वास्तव में इस स्थल को विकसित किया जाए तो शिमला एवं कश्मीर की वादियों जैसा आकर्षक बन जाएगा और सैलानियों का सालो भर ताँता लगा रहेगा जिससे राज्य के राजस्व में भी भारी इज़ाफ़ा होगा ।जो भी बिहार में सैलानियों का आगमन होगा वे एक बार ज़रूर गुप्ता धाम की वादियों में जाकर ईको पर्यटन और धार्मिक स्थलों का दर्शन करना न भूलेंगे। 
डॉक्टर पासवान ने कहा है कि कर्मचट डैम से गुप्ता धाम तक अच्छी सड़क का निर्माण ,सुरक्षा व्यवस्था,बिजली व्यवस्था तथा जगह जगह पर मार्गीय सुविधा जैसे कैफेटेरिया,सार्वजनिक शौचालय इत्यादि का निर्माण मात्र से ही सैलानियों का ताँता लगा रहेगा इसके लिए बन एवं पर्यावरण विभाग के साथ कोऑर्डिनेशन बनाकर के इको-टूरिज्म़ और धार्मिक टूरिज़्म को बढ़ावा दिया जा सकता है।

0 Response to "गुप्ता धाम को धार्मिक एवं इको टूरिज़्म के रूप में विकसित किया जाए-डॉ सुरेश पासवान "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article