पटना जिले में 26 से 28 मई तक लगेगा विशेष कैंप, आयुष्मान कार्ड बनवाने का है सुनहरा मौका।

पटना जिले में 26 से 28 मई तक लगेगा विशेष कैंप, आयुष्मान कार्ड बनवाने का है सुनहरा मौका।


आज मुख्य सचिव,बिहार की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान वय वंदन कार्ड से आच्छादित करने के संबंध में समीक्षात्मक बैठक की गई। समीक्षा के क्रम में उन्होंने 26 मई से 28 मई तक पूरे जिले में विशेष कैंप के माध्यम से सभी पात्र लाभुकों को आच्छादित करने का निदेश दिया गया l

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना तथा मुख्यमंत्री जनआरोग्य योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के लिए कार्ड निर्गत करने एवं 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी वरीष्ठ नागरिको के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड निर्माण हेतु इस विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है l

विदित हो कि आयुष्मान कार्ड में ₹5,00,000 तक का प्रतिवर्ष प्रति परिवार मुफ्त चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध है |
सरकार के निर्देश के आलोक में जिले में विशेष अभियान चलाया जाएगा।उक्त अभियान के दौरान पंचायत सरकार भवन, प्रखंड कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय, अन्य पब्लिक प्लेसेज के अलावा मुख्य पार्कों, मॉर्निंग वॉक स्थलों पर भी विशेष काउंटर लगाए जायेंगे जहां कार्ड बनवाने की सुविधा दी जाएगी।

0 Response to "पटना जिले में 26 से 28 मई तक लगेगा विशेष कैंप, आयुष्मान कार्ड बनवाने का है सुनहरा मौका।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article