जातीय जनगणना के बाद परिसीमन के समय पिछड़ा और अति पिछड़ा को लोकसभा और विधानसभा में आरक्षण की व्यवस्था किए जाने की मांग करके तेजस्वी जी ने ऐतिहासिक बातें की है : कुमर राय
पटना 01 मई 2025:
बिहार प्रदेश राजद के शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री कुमर राय ने कहा कि श्री लालू प्रसाद जी के बेहतर सोंच और सामाजिक न्याय के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के कारण ही केंद्र सरकार को जातीय जनगणना कराने के लिए उन्होंने मजबूर कर दिया।
इन्होंने आगे कहा कि लालू जी नेकहा था कि वह जातीय जनगणना कराने के प्रति प्रतिबद्ध हैं। और उसी प्रतिबद्धता को उन्होंने साबित कर दिया कि अगर संकल्प और कार्य करने का जज्बा हो तो सरकार को झुकाया जा सकता है और केंद्र सरकार को झुकाने का उन्होंने काम किया है। जहां तेजस्वी प्रसाद यादव ने लालू जी के विचारों के आधार पर बिहार में जातीय गणना कराकर जिसकी जितनी संख्या उसकी उतनी हिस्सेदारी तय करते हुए 65% आरक्षण की व्यवस्था की ,लेकिन केंद्र सरकार ने नवमीं अनुसूची में इसे शामिल नहीं किया जिस कारण 16% आरक्षण से पिछड़ा ,अतिपिछड़ा ,दलित और आदिवासी को वंचित होना पड़ रहा है और यह डबल इंजन सरकार के आरक्षण विरोधी सोच के कारण हुआ है।क्योंकि भाजपा आरक्षण खोर और आरक्षण चोर है और कहीं ना कहीं नीतीश कुमार उसके साथ भागीदारी किए हुए हैं।
महागठबंधन सरकार के सरकार माध्यम से तेजस्वी जी ने जातीय गणना कराकर बिहार से जो नजीर प्रस्तुत किया है उससे देश में एक आंदोलन और दबाव की राजनीति की शुरूआत हुई और अंततः केंद्र सरकार को मजबूर कर दिया। और केंद्र सरकार को जातीय जनगणना कराने के लिए घोषणा करनी पड़ी और केंद्र सरकार को लालू जी और तेजस्वी जी की सोच के कारण ही झुकना पड़ा।
इन्होंने आगे कहा कि नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के द्वारा लोकसभा और विधानसभा में पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग के लिए परिसीमन के बाद लोकसभा और विधानसभा के लिए सीटों के आरक्षण की मांग करके एक साहसिक बातें की है इससे पिछडे और अति पिछड़े वर्गों के सम्मान को बढ़ाने में मजबूती मिलेगी। और जहां इन वर्गों को सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित होगी वहीं जातीय जनगणना के बाद नौकरी में आरक्षण जिसकी जितनी संख्या उसकी उतनी भागीदारी और हिस्सेदारी तय की जाएगी। वहीं लोकसभा और विधानसभा में भी आरक्षण की व्यवस्था का प्रावधान किये जाने की मांग करके स्पष्ट करके यह स्पष्ट कर दिया है कि राष्ट्रीय जनता दल इन वर्गों के साथ न्याय के प्रति संकल्पित है।
इन्होंने आगे कहा कि दिनांक 3 मई 2025 को पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में होने वाले अति -पिछड़ा जगाओ- तेजस्वी सरकार बनाओ महारैली में राजद शिक्षक प्रकोष्ठ की ओर से भी बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे।
0 Response to "जातीय जनगणना के बाद परिसीमन के समय पिछड़ा और अति पिछड़ा को लोकसभा और विधानसभा में आरक्षण की व्यवस्था किए जाने की मांग करके तेजस्वी जी ने ऐतिहासिक बातें की है : कुमर राय"
एक टिप्पणी भेजें