वक़्फ़ बिल को लेकर विपक्ष अल्पसंख्यकों को कर रहे हैं गुमराह,: इरशाद अली आज़ाद

वक़्फ़ बिल को लेकर विपक्ष अल्पसंख्यकों को कर रहे हैं गुमराह,: इरशाद अली आज़ाद

वक़्फ़ संशोधन विधेयक पारित होने से बिहार में कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा,वक़्फ़ पर बने दीनी इमारत मस्जिद, मदरसे, खानकाह, से कोई छेड़ छाड़ नहीं किया जाएगा , विपक्ष वक़्फ़ संशोधन विधेयक के आड़ में जनता को गुमराह कर रही है और अपना सुर्खियां बटोर कर आने वाले विधानसभा चुनाव में अपना वोट बैंक तैयार करना चाह रही है, बिहार राज्य शिया वक़्फ़ बोर्ड के पुर्व चैयरमैन सह प्रदेश महासचिव प्रमंडलीय प्रभारी सीमांचल इरशाद अली आज़ाद ने कहा कि वक़्फ़ संशोधन बिल को लेकर जनता दल यू के महत्वपूर्ण सुझाव को शामिल करने के बाद पारित हुआ है उन्होंने ये भी कहा की हैरानी की बात यह है के राजद ने वक़्फ़ संशोधन बिल पर जेपीसी को कोई सुझाव नहीं दिया,
वक़्फ़ संशोधन बिल आने से बहुत पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वक़्फ़ की चिंता की और बिहार में वक़्फ़ विकास बोर्ड की स्थापना की, इसके तहत अल्पसंख्यकों की तरक्की के लिए  110 करोड़ का वित्तीय आवंटन किया गया, इससे अल्पसंख्यक छात्रावास, विवाह भवन, मल्टीपरपस बिल्डिंग आदि, निर्माण संभव हुआ , कब्रिस्तान की घेराबंदी, हुनर और औजार योजना,न नारीयों  लिए पेंशन , तालीमी मरकज, मदरसों की मान्यता, अल्पसंख्यक छात्र एवं छात्राओं के लिए फ़्री कोचिंग सेंटर, जैसी विभिन्न योजनाओं ने नीतीश कुमार पर भरोसा पढ़ाया, साथ ही इरशाद अली आज़ाद ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार जी के रहते कोई ऐसी ताक़त नहीं है जो बिहार में अल्पसंख्यकों के हित में उनके सुरक्षा उनका अधिकार उनके मान सम्मान में कोई छेड़ छाड़ कर सके,

0 Response to "वक़्फ़ बिल को लेकर विपक्ष अल्पसंख्यकों को कर रहे हैं गुमराह,: इरशाद अली आज़ाद "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article