इफको किसान फाइनैंस ने ग्रामीण गया में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्यसेवाएं उपलब्ध कराने के लिए लॉन्च की हेल्थ सीएसआर पहल

इफको किसान फाइनैंस ने ग्रामीण गया में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्यसेवाएं उपलब्ध कराने के लिए लॉन्च की हेल्थ सीएसआर पहल


अब गया एवं आस-पास के 12 गांवों में सुलभ हांगी गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्यसेवाएं

गया : ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्यसेवाओं की खामियों को दूर करने के प्रयास में इफको किसान फाइनैंस ने एनजीओ उत्थान के साथ साझेदारी में बिहार के गया में एक बदलावकारी हेल्थकेयर प्रोग्राम शुरू किया है। इफको किसान फाइनैंस की आरोग्य विस्तार पहल के माध्यम से वित्तपोषित यह हेल्थ सीएसआर परियोजना गया के आस-पास 15 गांवों में उच्च गुणवत्ता की प्राथमिक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराएगी, जिससे ग्रामीण समुदायों में चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता एवं परिणामों में सुधार होगा।
इस पहल के तहत अग्रणी डिजिटल हेल्थकेयर प्रदाता डॉक-ऑनलाईन के सहयोग से एक इंटीग्रेटेड रूरल डिग-फिज़िकल हेल्थकेयर सर्विसेज़ नेटवर्क का निर्माण किया जाएगा। इस नेटवर्क में डिजिटल हेल्थ क्लिनिक, क्लिनिक ऑन व्हील्स सर्विसेज़ तथा स्थानीय महिलाओं के लिए अपस्किलिंग प्रोग्राम (असिस्टेड टेलीकन्सटेशन उपलब्ध कराने के लिए) शामिल होंगे। इंटीग्रेटेड रूरल डिग-फिज़िकल हेल्थकेयर सर्विसेज मॉडल ग्रामीण समुदायों की भोगौलिक एवं लॉजिस्टिक्स संबंधी समस्याओं को हल करने में कारगर होगा। इसके अलावा प्रोग्राम के तहत 15 गांवों में निवारक स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित किए जाएंगे ताकि बीमारियों की जल्द जांच कर समय पर उपचार उपलब्ध कराया जा सके।
यह पहल ग्रामीणों को शहर के अग्रणी डॉक्टरों एवं विशेषज्ञों के द्वारा उच्च गुणवत्ता के कन्सलटेशन तथा ज़रूरी नैदानिक जांच एवं इलाज उपलब्ध कराएगी, जिससे ग्रामीणों के लिए इलाज हेतू लम्बी दूरी तय करने की ज़रूरत 90 फीसदी तक कम हो जाएगी। इंटीग्रेटेड रूरल डिग-फिज़िकल हेल्थकेयर सर्विसेज मॉडल खासतौर पर महिलाओं और किशोरियों के लिए उपयोगी होगा, क्योंकि गांवों में महिलाएं अक्सर विशेष देखभाल से वंचित रह जाती हैं।
इसके अलावा यह प्रोग्राम विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों एवं बच्चों के लिए निवारक स्वास्थ्य जांच एवं क्रोनिक बीमारियों के प्रबन्धन को भी महत्व देगा।
 
श्री अंजनेया प्रसाद प्रभाला, सीईओ, इफको किसान फाइनैंस ने कहा, ‘‘इफको किसान फाइनैंस में हम हमेशा से वित्तीय समावेशन को हर कोने तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत रहे हैं, ताकि सबसे दूर-दराज के इलाकों में भी लोग ज़रूरी फाइनैंशियल सेवाओं का लाभ उठा सकें। वंचित समुदायों तक गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा उपलब्ध कराकर हम उनके समग्र कल्याण में सहयोग प्रदान करना चाहते हैं तथा अधिक स्वस्थ एवं स्थायी भविष्य में योगदान देना चाहते हैं।’’
श्री रजनीश जैन, सचिव, उत्थान ने कहा, ‘‘इंटीग्रेटेड रूरल डिग-फिज़िकल हेल्थकेयर सर्विसेज के लिए डॉकऑनलाईन के साथ साझेदारी ग्रामीण समुदायों के कल्याण की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह पहल गया के लोगों के लिए हेल्थकेयर डिलीवरी में बदलाव लाकर उनके स्वास्थ्य में सुधार को सुनिश्चित करेगी।’’
श्री मनासीजे, मिश्रा, मैनेजिंग डायरेक्टर, डॉक ऑनलाईन ने कहा, ‘‘इस पहल को लेकर हम बेहद उत्सुक हैं जो ग्रामीण हेल्थकेयर डिलीवरी में बड़ा बदलाव लेकर आएगी। डॉकऑनलाईन की ओर से पेश किया गया इंटीग्रेटेड रूरल डिग-फिज़िकल हेल्थकेयर सर्विसेज मॉडल टेक्नोलॉजी एवं व्यक्तिगत देखभाल के संयोजन के द्वारा गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्यसेवाओं को दूर-दराज के इलाकों तक पहुंचाने में कारगर होगा। यह प्रोग्राम हेल्थकेयर की असमानताओं को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और सुनिश्चित करेगा कि विशेष देखभाल वंचित समुदायों तक पहुंच सके।‘
इंटीग्रेटेड रूरल डिग-फिज़िकल हेल्थकेयर सर्विसेज परियोजना ग्रामीण हेल्थकेयर में एक नया अध्याय है, जहां टेक्नोलॉजी और मानव संसाधन एक साथ मिलकर बाधाओं को दूर करने तथा वंचित समुदायों तक स्वास्थ्य के स्थायी समाधान पहुंचाने के लिए तत्पर हैं।

0 Response to "इफको किसान फाइनैंस ने ग्रामीण गया में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्यसेवाएं उपलब्ध कराने के लिए लॉन्च की हेल्थ सीएसआर पहल"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article