रिवाह बाय तनिष्क ने लॉन्च किया मैथिलीः वेडिंग ज्वेलरी कलेक्शन जिसे मधुबनी कला से प्रेरित होकर बनाया गया है

रिवाह बाय तनिष्क ने लॉन्च किया मैथिलीः वेडिंग ज्वेलरी कलेक्शन जिसे मधुबनी कला से प्रेरित होकर बनाया गया है

बिहार की कलात्मक विरासत के सम्मान में, आज की दुल्हन के लिए रची सोने के आभूषणों की नयी परिभाषा

पटना, 13 अप्रैल, 2025-  भारत का सबसे बड़ा ज्वेलरी रिटेल ब्रांड और टाटा परिवार का एक सदस्य, तनिष्क ने अपने वेडिंग-एक्सक्लूसिव सब-ब्रांड, रिवाह के तहत लॉन्च किया है अपना खास वेडिंग ज्वेलरी कलेक्शन - मैथिली सोने के आभूषणों की खरीदारी के लिए शुभ माना जाने वाला अक्षय तृतीया का पर्व नज़दीक आ रहा है, समर वेडिंग सीज़न भी धूमधाम से चल रहा है, ऐसे सही समय पर लॉन्च किया गया ‘मैथिली’ कलेक्शन परंपरा और आधुनिक शान को बहुत ही खूबसूरती से मिलाकर बिहार की कला विरासत को सम्मानित करता है।
लॉन्च के अवसर पर, टाइटन कंपनी लिमिटेड के रीजनल बिज़नेस हेड श्री सोमप्रभ सिंग ने कहा, ‘बिहार और झारखंड हमारे लिए हमेशा से ही सबसे बढ़िया परफॉर्मेंस देने वाले मार्केट रहे हैं। इन क्षेत्रों में सोने के आभूषणों का सांस्कृतिक और भावनिक महत्व काफी ज़्यादा है, खासकर वेडिंग सीज़न में उनकी अहमियत कई गुना बढ़ जाती है। भारत के नेशनल लोकल ज्वेलर होने के नाते, हमने हमेशा से ही स्थानीय संस्कृतियों को सोच-समझकर बनाए गए डिज़ाइन्स के साथ सम्मानित किया है। इस क्षेत्र की दुल्हनों के लिए खास तौर पर बनाया गया अनोखा वेडिंग ज्वेलरी कलेक्शन प्रस्तुत करते हुए हमें बहुत ख़ुशी हो रही है। मधुबनी कला के जियोमेट्रिक पैटर्न्स से प्रेरित होकर बनाया गया यह कलेक्शन विरासत की ऐसी नयी परिभाषा रचता है जो जड़ों के साथ जुड़े रहते हुए भी आधुनिक दुल्हन के लिए अनुरूप है।
मिथिला क्षेत्र की पहचान मानी जाने वाले, दुनिया भर में मशहूर मधुबनी चित्रों से प्रेरित होकर बनाए गए इस कलेक्शन में बिहार की परंपराओं को सम्मानित किया गया है। बहुत ही बारीकी से डिज़ाइन किए गए, हाथों से बनाए गए आभूषणों में इस क्षेत्र की प्राचीन काल से चली आ रही संस्कृति और कारीगरी को जीवंत किया गया है। इस कलेक्शन में मधुबनी के बहुत ही लुभावने मोटिफ्स को सोने के शानदार आभूषणों में नए सिरे से परिभाषित किया गया है। इसमें नाजूक फिलग्री काम और बांग्ला पत्ता कारीगरी का उपयोग किया गया है। मिथिला की पारंपरिक कलाओं के सार को दर्शाने वाले यह डिज़ाइन वज़न में हलके होने की वजह से गर्मियों के सीज़न में हो रही शादियों के लिए परफेक्ट हैं। शानदार होने के बावजूद इस कलेक्शन के आभूषण पहनने के लिए बहुत ही सहज हैं। स्टेटमेंट नेकपीसेस, चोकर, इयररिंग्स और कंगनों के कई अलग-अलग डिज़ाइन इसमें शामिल हैं।
मैथिली कलेक्शन बिहार की समृद्ध कलाओं से प्रेरित होकर बनाया गया है। हर आभूषण में परंपरा और शान का मिलाप है, गर्मियों में हो रही शादियों के लिए यह बेहतरीन है। मैथिली कलेक्शन आधुनिक दुल्हन की सोच, पसंद को बखूबी समझता है, वो दुल्हन जो अपनी जड़ों का मान रखती है, फिर भी अपनी वेडिंग ज्वेलरी में आधुनिक डिज़ाइन पहनने के सपने देखती है। भारत के अलग-अलग क्षेत्रों और संस्कृतियों के बारे में तनिष्क की गहरी समझ का प्रतिबिंब है मैथिली कलेक्शन। हर आभूषण मधुबनी की आइकोनिक इमेजरी को हम तक पहुंचाने की भाषा है - कोमल फूलों के बेल, पवित्र कलश मोटिफ्स और बहुत ही नाजुक लाइन वर्क आदि को हाथों से बनाए गए गोल्ड स्टाम्प और टेक्स्चर्ड वायरवर्क से जिवंत किया गया है। अनोखे टेक्निक और कलात्मक डिज़ाइन के इस सुसंगत मिलाप ने हर आभूषण को ऐसा मास्टरपीस बना दिया है, जो विशेष मौल्यवान माना जाएगा और हर पीढ़ी दर पीढ़ी सौंपा जाएगा।
बिहार के सभी तनिष्क स्टोर्स में मैथिली कलेक्शन उपलब्ध है। यहां की दुल्हनों और परिवारों को ब्रांड आमंत्रित करता है कि वे यहां के एक से बढ़कर एक खूबसूरत डिज़ाइन देखें, तनिष्क की कारीगरी की विरासत और बिहार की सांस्कृतिक समृद्धि के मिलाप का अनुभव करें।

0 Response to "रिवाह बाय तनिष्क ने लॉन्च किया मैथिलीः वेडिंग ज्वेलरी कलेक्शन जिसे मधुबनी कला से प्रेरित होकर बनाया गया है"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article