
लोक अदालत में अपने मुकदमों का निपटारा करायें : विद्यासागर
पटना के जिला का अभियोजन पदाधिकारी विद्यासागर प्रसाद ने आज समीक्षा बैठक के बाद एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जनमानस से अपने मुकदमों को आगामी 8 मार्च 2025 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाने की अपील की।
गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य के सभी जिला अभियोजन पदाधिकारियों और पटना जिला के सभी अभियोजन पदाधिकारियों की आज यहां हुई समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक मुकदमों के निष्पादन का निर्णय लिया गया।
समीक्षा बैठक के बाद पटना के लोक अभियोजन पदाधिकारी विद्यासागर प्रसाद ने आम जनमानस से आगामी 8 मार्च 2025 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित होकर अपने चिन्हित मुकदमों का निष्पादन कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में मुकदमों की सुनवाई निशुल्क होती है।
0 Response to "लोक अदालत में अपने मुकदमों का निपटारा करायें : विद्यासागर "
एक टिप्पणी भेजें