महिला इमदाद कमेटी राजभवन पटना के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पद्मश्री निर्मला देवी को सम्मानित किया गया
पटना। महिला इमदाद कमिटी, राजभवन पटना (बिहार) के द्वारा मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन, जिसका उद्घाटन श्रीमती रेशमा आरिफ लेडी गवर्नर ने किया,उक्त जानकारी महिला इमदाद कमिटी की सचिव डॉ पूनम चौधरी ने दी, इस अवसर पर महिला इमदाद कमेटी के सदस्यों के द्वारा पद्मश्री निर्मला देवी को राज भवन की प्रांगण में अंग वस्त्र,मोमेंटो सिलाई मशीन व कुछ आर्थिक सहायता देकर सम्मानित किया गया,जिससे वह अपना व्यवसाय कर सकें,सचिव पूनम चौधरी ने कहा लेडी गवर्नर रेशमा आरिफ के साथ समय विताकर सभी सदस्यों को काफी अच्छा लगा, उक्त अवसर पर लेडी गवर्नर रेशमा आरिफ,ममता मल्होत्रा,आशा सिंह कोषाध्यक्ष साधना ठाकुर, अखिल भारतीय महिला परिषद की सचिव आशा त्रिपाठी, रीता सिन्हा,डॉ विंदा सिंह,और प्रोफेसर विधु रानी उपस्थित थी।
0 Response to "महिला इमदाद कमेटी राजभवन पटना के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पद्मश्री निर्मला देवी को सम्मानित किया गया"
एक टिप्पणी भेजें