महिलाओं की समृद्धि के लिए कार्य योजना जरूरी - डॉ. उदय कांत
इको पार्क से सरदार पटेल भवन तक साइकिल रैली का आयोजन
पटना,8 मार्च ।
बिहार राज्य आपका प्रबंधन प्राधिकरण दिवस से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर साइकिल रैली का आयोजन किया गया जिसमें एनसीसी उड़ान, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और कई संगठनों के लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ हरी झंडी दिखा कर माननीय उपाध्यक्ष डॉ उदय कांत ,माननीय सदस्य श्री पी एन राय, सदस्य श्री इंजीनियर नरेंद्र कुमार सिंह और श्री प्रकाश कुमार सचिव श्री वारिस खान ,ओएसडी श्री मोइजुद्दीन ने किया। कार्यक्रम के दौरान 200 से अधिक छात्र छात्राओं ने साइकिल रैली के माध्यम से महिलाओं के लिए जन जागरूकता के संदेश भी दिए।साइकिल रैली का नेतृत्व प्राधिकरण की वरिष्ठ तकनीकी सहायक सुम्बुल अफरोज के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन सरदार पटेल भवन स्थित सभागार में हुआ।
प्रधिकरण के उपाध्यक्ष डॉक्टर उदय कांत ने कहा कि महिलाओं को आज के दौर में समृद्ध बनाने की आवश्यकता है। साइकिल रैली में भाग लेने आये बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सभी का यह कर्तव्य है कि महिलाएं प्रगति पथ पर आगे बढ़ें । माननीय सदस्य ई.नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बिहार में महिलाओं के लिए बहुत कार्य किये जिससे बिहार में महिलाएं सशक्त हो रही हैं । समाज में अब तक जो कार्य हो रहे हैं उसे तेज गति से आगे कार्य करने होंगे जिससे महिलाएं आगे बढ़ सकती है।
डॉक्टर उदय कांत ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस जैसे आयोजनों से महिलाओं के बीच ऊर्जा का संचार होता है। उन्हें समाज में सुरक्षा,रोजगार के लिए पहल और वह स्वस्थ रहें इसके लिए धरातल पर काम होने चाहिए। इस मौके पर कार्यक्रम के समापन सत्र को सम्बोधित करते हुए माननीय सदस्य पीएम राय ने कहा की महिलाएं अगर स्वस्थ हैं सजग हैं तो देश का विकास तेजी के साथ हो सकता है। माननीय सदस्य इंजीनियर नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में ढेरों काम किये है जिसे महिलाओं को आज सुरक्षित वातावरण मिल रहा है। प्राधिकरण के सचिव वारिस खान ने कहा कि महिलाओं के लिए समान काम होने चाहिए उन्हें सभी क्षेत्रों में प्राथमिकता मिलनी चाहिए। ओएसडी मो मोइजुद्दीन ने कहा कि महिलाओं के लिए काम करने होंगे तभी हम अपने समाज को उन्नति के पथ पर बढ़ा सकते हैं । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुम्बुल अफरोज और भावना सिंह ने किया । इस कार्यक्रम में श्री आनन्द विजेता, श्री अशोक कुमार शर्मा,श्री रवींद्र भारती,व कुणाल के साथ प्राधिकरण के कर्मी उपस्थित थे।
0 Response to "महिलाओं की समृद्धि के लिए कार्य योजना जरूरी - डॉ. उदय कांत "
एक टिप्पणी भेजें