
फीडबैक में टॉप 20 शहरों में 12वें रैंक पर पटना
*स्वच्छता है जिम्मेदारी, आप भी निभाये अपनी भागीदारी*
पटना - 6 मार्च 2025
पटना नगर निगम द्वारा शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहे हैं। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में पटना की रैंकिंग को बेहतर बनाने के लिए आम जनों से फीडबैक लिया जा रहा है। गौरतलाब है कि *माननीय वार्ड पार्षदों के कार्यालय अंचल ऑफिस एवं घर-घर जाकर पटना नगर निगम कर्मी लोगों से फीडबैक ले रहे हैं।* आम जनों की भागीदारी कहीं परिणाम है कि *पटना फीडबैक देने में भी देश के टॉप 20 शहरों में शामिल हुआ है शाम 6 बजे तक 12वें रैंक पर पटना पहुंच गया है।* कर्मियों द्वारा स्वच्छता के लिए किया जा रहे नित्य कार्यों के अलावा अब आम जनों से *फीडबैक की भी अपील निरंतर की जा रही है*
*10 सवालों का देना है जवाब*
स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत सिटीजन फीडबैक अभियान की शुरुआत की गई है। इसके लिए 10 सवालों का समूह तैयार किया गया है। शहरवासियों को इन सवालों का जवाब हां या ना में देना होगा।
*पटना नगर निगम द्वारा शहरवासियों से अपील की जाती है कि वह फीडबैक अवश्य दें।*
0 Response to "फीडबैक में टॉप 20 शहरों में 12वें रैंक पर पटना"
एक टिप्पणी भेजें