पटना जिला किसान सभा का 13वां जिला सम्मेलन संपन्न

पटना जिला किसान सभा का 13वां जिला सम्मेलन संपन्न


 *कृषि योग्य श्रेष्ठ भूमि का नहीं हो अधिग्रहण, किसानों को उनकी भूमि का समुचित मुआवजा देना होगा सहित 15 सूत्री प्रस्ताव सम्मेलन से हुए पास।* 
 *वशिष्ठ कुमार अध्यक्ष व राजकुमार बने सचिव।* 
 *पटना, 01/03/2025:-* पटना जिला किसान सभा का 13वां जिला सम्मेलन पटना के अदालतगंज स्थित केदार भवन में कामरेड बिरजू शर्मा एवं वशिष्ठ कुमार की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
सम्मेलन में सबसे पहले किसान आंदोलन के तमाम शहीदों एवं किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव का. अतुल कुमार अंजान सहित दर्जनों दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। 
उसके बाद सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन भाकपा पटना जिला सचिव विश्वजीत कुमार ने अपने संबोधन से किया। उद्घाटन करते हुए उन्होंने बताया कि किसानों ने कैसे देश को बनाया और बदलने का काम किया। कैसे जमींदारी प्रथा को खत्म करवाया और अंग्रेजी राज्य को भी उखाड़ फेंकने में नेतृत्वकारी भूमिका अदा की। पर आज किसान सबसे खराब हाल में पहुंच गया है, सरकार उन्हें केवल झांसा देने का काम कर रही है और उनके जमीन एवं संपत्ति का कारपोरेट लूट जारी है। यह सब किसने की एकता को तोड़कर ही संभव बनाया गया है इसलिए किसान सभा की मजबूती और संघर्ष आज अति महत्वपूर्ण हो गया है। 
मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार राज्य किसान सभा के उपाध्यक्ष का. रविंद्रनाथ राय ने कहा कि आज किसानों का खाद, बीज, पानी सब कुछ छीना जा रहा है किसानों के पास अपना खेत छोड़कर कुछ नहीं बचा है जिस पर भी पूंजीपतियों व कारपोरेटों की आंख लगी है। इसलिए किसानों को अपनी जमीन बचाने के लिए सजग और संगठित रहना होगा। सम्मेलन को एप्सो के अध्यक्ष भोला शर्मा, शिक्षक संघ के नेता भोला पासवान ने भी संबोधित किया। 
उद्घाटन सत्र के बाद संगठन के संयोजक का. गोपाल शर्मा ने सांगठणिक एवं राजनीतिक प्रतिवेदन पेश किया। जिस पर उपस्थित तमाम अंचलों के साथियों ने बहस किया और प्रस्ताव में कुछ महत्वपूर्ण संशोधन करवाया। 
उसके साथ कृषि योग्य श्रेष्ठ भूमि के अधिग्रहण पर रोक लगाने, किसानों की भूमि का समुचित मुआवजा देने, टाल क्षेत्र का दो फसलीकरण करने, किसानों को खाद, बीज, पानी की  ससमय व सस्ते कीमत पर उपलब्ध कराने की गारंटी करने, एम एस पी की गारंटी करने, कर्ज को माफ करने सहित 15 प्रस्ताव पास किया गया। 
अंत में सम्मेलन ने आगे के संचालक के लिए 31 सदस्यिये जिला कमेटी का चुनाव किया। जिसके अध्यक्ष वशिष्ठ कुमार, उपाध्यक्ष बिरजू शर्मा एवं वासुदेव प्रसाद सचिव राजकुमार एवं सहायक सचिव गोपाल शर्मा एवं श्रीकांत प्रसाद चुने गये। 
मोतिहारी में राज्य सम्मेलन के लिए 15 सदस्य प्रतिनिधिमंडल का भी चुनाव किया गया।

0 Response to "पटना जिला किसान सभा का 13वां जिला सम्मेलन संपन्न"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article