
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (WDC-PMKSY 2.0) अंतर्गत जलछाजन यात्रा प्रस्तावित है।
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (WDC-PMKSY 2.0) अंतर्गत जलछाजन यात्रा प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम में त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से जन भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु पंचायती राज विभाग बिहार द्वारा राज्य के 18 जिलों (पटना, जहानाबाद, अरवल, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, जमुई, बांका, मुंगेर एवं भागलपुर) के जिला पंचायत राज पदाधिकारी को पत्र लिखा गया। इसके सम्बन्ध में प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी को निदेशित किया गया है कि जलछाजन यात्रा के दौरान पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों के माध्यम से अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित की जाए। जिलों में इस कार्य हेतु नोडल पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित सहायक निदेशक (शष्य) को बनाया गया है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आमजनों को वाटरशेड प्रोजेक्ट के बारे में प्रशिक्षित एवं जागरूक करना साथ ही साथ ही वाटरशेड योजना के प्रति 'Sense of Ownership' सुनिश्चित करना है।
वाटरशेड यात्रा अंतर्गत भूमि पूजन, वाटरशेड महोत्सव, श्रमदान, पानी की पठशाला, वाटरशेड योद्धा को पुरस्कृत करना एवं भूमि जल पिच जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित होंगे।
0 Response to "प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (WDC-PMKSY 2.0) अंतर्गत जलछाजन यात्रा प्रस्तावित है। "
एक टिप्पणी भेजें